img-fluid

यूक्रेन में सरेंडर कर रो पड़ा रूसी सैनिक, लोगों ने चाय-नाश्ता कराकर, मां से कराई बात

March 03, 2022

नई दिल्‍ली। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग आठवें दिन भी जारी है। यूक्रेन से आ रही तस्वीरों में खून के आंसू और शहरों (tears and cities) पर तबाही के जख्म साफ देखे जा सकते हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे वाकये भी सामने आ रहे हैं, जो हर किसी को भावुक कर सकते हैं। रूसी सैनिकों की बर्बरता की खबरों के बीच एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें रूसी सेना का जवान रो रहा है। बताया जा रहा है कि इस रूसी सैनिक ने यूक्रेन में सरेंडर (surrender in ukraine) कर दिया था, इसके बाद यूक्रेनी लोगों ने उसे भोजन दिया और उसकी बात उसकी मां से फोन के जरिए करा दी। मां से बात करते हुए रूसी सैनिक रोने लगा।

इस पूरी घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि एक यूक्रेनी व्‍यक्ति कह रहा है, ‘ये युवक हैं, यह इनकी गलती नहीं है। ये सैनिक नहीं जानते हैं कि वे यहां पर क्‍यों आए हैं। ये पुराने नक्‍शे का इस्‍तेमाल कर रहे हैं और खो गए हैं।’ सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि रूसी सैनिक के सरेंडर करने के बाद स्‍थानीय लोग उसका स्‍वागत करते हैं और खाना देते हैं।


जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की यह वीडियो अमेरिकी मीडिया सर्विस वॉल स्‍ट्रीट जर्नल (American Media Service Wall Street Journal) से जुड़े रिपोर्टर ने ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया है। इसमें उन्‍होंने बताया है कि यूक्रेन में स्‍थानीय लोगों ने एक रूसी सैनिक को पकड़ लिया है, भूखे सैनिक को लोगों ने खाना भी दिया। वीडियो में उसे खाते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के अनुसार रूसी सैनिक कुछ खा रहा है और कोई गर्म पेय पी भी रहा है। इस बीच वीडियो कॉल के जरिए उसे उसकी मां से बात कराई गई तो वह फूट-फूट कर रोने लगा। इस नौजवान सैनिक के बारे में ज्‍यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।

हालांकि वीडियो में नौजवान रूसी सैनिक के आसपास कुछ नागरिक खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। वे यूक्रेनी स्‍थानीय निवासी हो सकते हैं और साथ ही कुछ सैनिक भी दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक महिला अपने फोन से रूसी सैनिक की बात उसकी मां से वीडियो कॉल से करा रही है। यहां खड़ा रूसी जवान लगातार रो रहा है। इस पोस्‍ट में बताया गया है कि यूक्रेन में घुसे कई रूसी सैनिक, कम उम्र के नौजवान हैं और उन्‍हें यह नहीं मालूम कि यह युद्ध क्‍यों और किसके लिए हो रहा है? इसके कारण क्‍या होगा ? उन्‍हें इस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Share:

यूक्रेन में कर्नाटक के लड़के की मौत : शव की जगह और छात्रों को लाया जा सकता है - भाजपा विधायक

Thu Mar 3 , 2022
धारवाड़ । यूक्रेन (Ukraine) में रूसी गोलाबारी में मारे गए (Killed in Russian Shelling) मेडिकल छात्र (Medical student) नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekharappa Gyangoudar) के शव को वापस लाने के सवाल पर कर्नाटक (Karnataka) के भाजपा विधायक (BJP MLA) अरविंद बेलाड (Arvind Belad) ने गुरुवार को कहा कि शव की जगह (In place of dead […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved