डेस्क: रूस में एक यात्री विमान परीक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में सभी तीन क्रू मेंबर की मौत हो गई. रूस का यात्री जेट शुक्रवार को उड़ान भरते समय दुर्घटना का शिकार हुआ. रूस के इमरजेंसी मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि यात्री विमान सुखोई सुपरजेट 100 मॉस्को के पास जंगल में क्रैश हुआ है. अधिकारियों ने बताया कि यात्री जेट रूसी राज्य-नियंत्रित प्राकृतिक गैस की दिग्गज कंपनी गजप्रोम के स्वामित्व वाला था.
हादसे का शिकार हुआ विमान मॉस्को से 110 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में लुखोवित्सी में मरम्मत के लिए आया था. विमान को दुरुस्त करने के बाद इसे परीक्षण के लिए उड़ाया गया था, लेकिन यह हादसे का शिकार हो गया. दुर्घटना के समय यह विमान मॉस्को के वनुकोवो हवाईअड्डे की तरफ जा रहा था. विमान में चालक दल के तीन सदस्य मौजूद थे. रूस की शीर्ष आपराधिक जांच समिति ने हादसे की जांच में जुट गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved