मॉस्को । रूस के सांसद प्योत्र अम्मोसोव ने एक ऑनलाइन सत्र के दौरान एक महिला मंत्री इरिना वेसोइख का सीना निहारने की बात मानी है। सांसद ने कहा कि जब महिला मंत्री भाषण दे रही थी, तो वह उनकी ओर देख रहे थे। खबरों के मुताबिक, पुरुष सांसद प्योत्र ने माना कि ये अच्छी बात नहीं है। साथ ही कहा कि महिला सांसद के चेहरे व उनके सीने पर ध्यान होने की वजह से भाषण नहीं सुन पाए।
उनके इस कबूलानामे के बाद सोशल मीडिया पर रूसी सांसद की खूब आलोचना की जा रही है। रूस में कम्युनिस्ट सांसद प्योत्र अम्मोसोव के खिलाफ उनके देश में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। सांसद प्योत्र अम्मोसोव ने कहा कि सभी महिला सदस्यों के लिए खास ड्रेस कोड होना चाहिए जिससे किसी पुरुष सांसद का काम में मन लगे और ध्यान न भटके। यह बात उन्होंने संसद में स्पीकर से कही थी।
महिला उद्यमिता मंत्री इरिना वेसोइख ने सांसद के इस बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही ड्रेस कोड वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि यह महिलाओं को एक तरह से प्रताड़ित करने की कोशिश जैसा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved