img-fluid

रूसी पुरूष सांसद ने कबूली महिला मंत्री का सीना निहारने बात, मचा हंगामा

December 27, 2020

मॉस्‍को । रूस के सांसद प्योत्र अम्मोसोव ने एक ऑनलाइन सत्र के दौरान एक महिला मंत्री इरिना वेसोइख का सीना निहारने की बात मानी है। सांसद ने कहा कि जब महिला मंत्री भाषण दे रही थी, तो वह उनकी ओर देख रहे थे। खबरों के मुताबिक, पुरुष सांसद प्योत्र ने माना कि ये अच्छी बात नहीं है। साथ ही कहा कि महिला सांसद के चेहरे व उनके सीने पर ध्यान होने की वजह से भाषण नहीं सुन पाए।

उनके इस कबूलानामे के बाद सोशल मीडिया पर रूसी सांसद की खूब आलोचना की जा रही है। रूस में कम्युनिस्ट सांसद प्योत्र अम्मोसोव के खिलाफ उनके देश में विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। सांसद प्योत्र अम्मोसोव ने कहा कि सभी महिला सदस्यों के लिए खास ड्रेस कोड होना चाहिए जिससे किसी पुरुष सांसद का काम में मन लगे और ध्यान न भटके। यह बात उन्होंने संसद में स्पीकर से कही थी।

महिला उद्यमिता मंत्री इरिना वेसोइख ने सांसद के इस बयान पर खेद व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही ड्रेस कोड वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि यह महिलाओं को एक तरह से प्रताड़ित करने की कोशिश जैसा है।

Share:

पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में चलीं गोलियां, खूनी झड़प में एक की मौत, छह घायल

Sun Dec 27 , 2020
नई दिल्‍ली । पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के त्रिलोकपुरी इलाके (Trilokpuri area) में देर रात दो गुटों में हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। दोनों ओर से जमकर पत्थर चले और कई राउंड फायरिंग हुई। दो लड़कों को गोली लगने की बात सामने आई है। हंगामे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved