हैदराबाद: फार्मा क्षेत्र की कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Pharma sector company Dr. Reddy’s Laboratories) को उम्मीद है कि रूसी कोरोना वायरस रोधी टीके स्पूतनिक-5 (Russian Corona Virus Anti-Vaccine Sputnik-5) को अगले कुछ सप्ताह में भारतीय औषधि नियामकों से मंजूरी मिल जाएगी. कंपनी के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
कंपनी के सीईओ, एपीआई और सर्विसेज, दीपक सापरा ने कहा, “हमें अगले कुछ सप्ताह में मंजूरी मिलने की उम्मीद है. यह दो खुराक का टीका होगा. आप पहली खुराक लेने के बाद दूसरी खुराक 21वें दिन लेंगे. टीका लेने के 28वें और 42वें दिन के बीच प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाएगी. इसलिए यह दो खुराक का टीका है और हमें अगले कुछ सप्ताह में यह मिलने की उम्मीद है.”
सापरा रविवार शाम को आयोजित एक वेबिनार के दौरान अपने विचार रख रहे थे जब उनसे स्पूतनिक टीके की उपलब्धता के बारे में पूछा गया. उन्होंने बताया कि डॉ रेड्डीज ने स्पूतनिक-5 टीका भारत में लाने के लिए ‘रशिया डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड’ के साथ करार किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved