• img-fluid

    यूएस कंप्यूटर सिस्टम हैक कर रूसी नागरिक ने कमाए 82 मिलियन डॉलर, धोखाधड़ी के आरोप में किया डिपोर्ट

  • December 21, 2021

    वॉशिंगटन। अमेरिका (America) ने रूस(Russia) के एक व्यक्ति पर अमेरिकी नेटवर्क को हैक (Hacks of US Computer Networks) करने, अंदरूनी जानकारी चुराने (stealing insider information) और धोखाधड़ी का आरोप (allegation of fraud) लगाया है. आरोप है कि रूसी शख्स(Russian man) ने अमेरिकी निवेशकों को 82 मिलियन डॉलर की चपत(82 Million American Dollor) लगाई. अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, कंप्यूटर नेटवर्क हैक ( Hacks of US Computer Networks) करने के दौरान चोरी की गई जानकारी का इस्तेमाल करके कंपनियों के शेयरों का अवैध तरीके से व्यापार किया और लाखों मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए. इन्हीं आरोपों का जवाब देने के लिए अमेरिका ने उस रूसी व्यक्ति को प्रत्यर्पित किया है.



    अमेरिकी अटॉर्नी नथानिएल मेंडेल ने कहा, 41 साल के व्लादिस्लाव क्लाइशिन को 21 मार्च को स्विट्जरलैंड के सायन में गिरफ्तार किया गया था और 18 दिसंबर को अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया. उसने 2018 से 2020 तक इस तरीके से कुल 82 मिलियन अमरीकी डॉलर कमाए.
    अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अन्य चार संदिग्ध अभी भी फरार हैं. उनमें से एक रूसी मुख्य खुफिया निदेशालय में एक पूर्व अधिकारी है, जिसे GRU के रूप में जाना जाता है, जिसे पहले जुलाई 2018 में 2016 के अमेरिकी चुनावों में हस्तक्षेप करने के रूसी प्रयास में कथित भूमिका के लिए आरोपित किया गया था.

    कैसे की गई धोखाधड़ी
    मामले में FBI के एक हलफनामे के अनुसार, आरोपियों ने टेस्ला, स्नैप इंक, रोकू, नीलसन और कोहल सहित कई नामचीन अमेरिकी कंपनियों की कमाई से संबंधित फाइलों को सार्वजनिक करने से पहले एक्सेस किया. कई मौकों पर हैकर्स ने मैसाचुसेट्स में स्थित कंप्यूटर सर्वर का इस्तेमाल किया.
    आरोपी समय से पहले कंपनी की वित्तीय जानकारी हासिल करके ब्रोकरेज अकाउंट के जरिए शेयरों की खरीद-फरोख करते थे. यदि कोई कंपनी पॉजिटिव वित्तीय परिणाम जारी करने वाली थी, तो वे उस कंपनी के शेयर खरीद लेते थे और यदि कोई कंपनी खराब परिणामों की रिपोर्ट देने वाली थी, तो वे शेयर बेच देते थे. उन्होंने कंप्यूटर नेटवर्क हैक करके कर्मचारियों के नाम और उनका पासवर्ड हासिल कर लिया था. इसके बाद वे कर्मचारियों के रूप में खुद को गलत तरीके से पेश करते थे और अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए विभिन्न तरीकों का भी इस्तेमाल करते थे.

    Share:

    Paytm Tips: फोन चोरी होने पर ऐसे ब्लॉक कर सकते हैं अपना पेटीएम अकाउंट, नहीं होगा पैसों का नुकसान

    Tue Dec 21 , 2021
    नई दिल्ली। मोबाइल फोन आज के समय में हमारी जरूरत बन चुका है। लगभग हर किसी के पास आपको मोबाइल दिख जाएंगे, और लोग इनके जरिए अपने काम करते हैं। फोटो क्लिक करने और वीडियो बनाने से लेकर कई अन्य कामों के लिए भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल होता है। वहीं, लोग मोबाइल का इस्तेमाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved