• img-fluid

    रूसी हमले का यूक्रेन के इंटरनेट पर नहीं पड़ेगा असर, एलन मस्क देगा स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सेवा

  • February 27, 2022

    नई दिल्ली । यूक्रेन में रूसी हमले (Russian attack on Ukraine) के बाद मचे हाहाकार के बीच दुनिया के सबसे बड़े टेक निर्माता एलन मस्क (Elon Musk) ने वहां इंटरनेट (Internet) की संजीवनी देने की घोषणा की है. यूक्रेन में पिछले चार दिनों से लगातार हमले जारी हैं. ऐसे में यह डर है कि रूस कहीं यूक्रेन में इंटरनेट ट्रांसमिशन की व्यवस्था को ढप न कर दे. इसी आशंका के मद्देनजर स्पेस एक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि उसका स्टारलिंक सैटेलाइट ब्रॉडबैंड यूक्रेन में सक्रिय हो गया है. स्टारलिंक सैटेलाइड ब्रॉडबैंड ऐसी व्यवस्था है जिसमें सैटेलाइट के जरिए दुनिया के किसी भी कोने में इंटरनेट की सेवा प्रदान की जा सकती है.


    दरअसल, यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेश मंत्री माइखाइलो फेडेरोव (Mykhailo Fedorov) ने करीब 10 घंटे पहले एलन मस्क से गुहार लगाई थी कि वह अपनी इंटरनेट सेवा को यूक्रेन में बहाल करें. इसी के जवाब में एलन मस्क ने ट्वीट किया यूक्रेन में स्टारलिंक सर्विस सक्रिय हो गई है. अभी और ट्रांसमिशन रास्ते में है.

    उप प्रधानमंत्री ने लगाई थी गुहार
    इससे पहले फेडेरोव ने ट्वीट किया, आप मंगल ग्रह पर भी कॉलोनी बनाने की बात कर रहे हैं, लेकिन यहां रूस यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है! आपके रॉकेट अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक उतरते हैं, दूसरी ओर रूसी रॉकेट यूक्रेनी नागरिकों पर हमला कर रहे हैं! हम आपसे यूक्रेन में स्टारलिंक स्टेशन प्रदान करने की अपील करते हैं ताकि रूसी हमले के खिलाफ खड़े हो सके. फेडेरोव के ट्वीट करने के 10 घंटे बाद मस्क ने उन्हें इंटरनेट की संजीवनी देते हुए जवाब दिया. इससे पहले मस्क की कंपनी स्पेस एक्स सितंबर 2021 से यूक्रेन के पड़ोसी देश पोलैंड में 50 एमबीपीएस से 150 एमबीपीएस के बीच डेटा गति के साथ स्टारलिंक का परीक्षण कर रहा है. स्पेस एक्स ने स्टारलिंक सैटेलाइट के जरिए कई शहरों में इंटरनेट मुहैया कराना शुरू कर दिया है. इधर इंटरनेट मॉनिटर नेट ब्लॉक का दावा है कि गुरुवार को जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला करना शुरू किया है, तब से यहां इंटरनेट संबंधी कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी है.

    मस्क की कंपनी कहीं भी इंटरनेट पहुंचा सकती है
    एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स पिछले कुछ सालों में अंतरिक्ष में 2000 से ज्यादा छोटे-छोटे सैटेलाइट छोड़े हैं. इन्हें धरती की कक्षा में स्थापित किए गए हैं. इन सैटेलाइटों की मदद से धरती के किसी भी कोने से इंटरनेट की सेवा दी जा सकती है. स्पेस एक्स पूरी धरती पर सबसे तेज गति से इंटरनेट पहुंचाना चाहता है. स्पेस एक्स का यह प्रोजेक्ट अब अंतिम दौर में है. कंपनी ने शुक्रवार को भी 50 स्टारलिंक सैटेलाइट को लॉन्च किया है. इनमें से कई सैटेलाइट को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया जाना बाकी है. पिछले महीने मस्क ने कहा था कि फिलहाल स्टारलिंक के पास 1469 सैटेलाइट सक्रिय हैं और 272 सैटेलाइट भी बहुत जल्द परिचालन कक्षा में स्थापित हो जाएगा.

    Share:

    शर्मनाकः खुद बाइक पर बैठकर कुत्ते को रस्सी से खींच रहा था शख्स, वीडियो वायरल

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली। अगर जानवरों में मनुष्य का सबसे अच्छा दोस्त (Man’s best friend among animals) तलाशा जाए तो डॉग (Dog) का नाम सबसे पहले आता है. डॉग्स हमेशा ही मनुष्य के सबसे करीब रहने वाले जानवरों में गिने जाते हैं। ये अपने मालिक के प्रति इतने वफादार (loyal to the owner) होते हैं कि अगर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved