• img-fluid

    रूसी हमले से यूक्रेन में 14 बच्चों समेत 352 आम लोग मारे गए

  • February 28, 2022


    कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine Crisis) को चार दिन हो चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंध और बातचीत के जरिए रूस पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि वह तत्काल सैन्य कार्रवाई रोक दे, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल सका है.

    इस बीच, यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय (Ukraine Interior Ministry) ने कहा है कि रूस के हमलों में यूक्रेन के 352 नागरिक (Civilians) मारे गए हैं. इनमें 14 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, अब तक 116 बच्चों समेत 1684 लोग जख्मी हुए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने युद्ध में कितने सैनिक मारे गए, यह जानकारी नहीं दी. मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है.

    संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने शनिवार को कहा कि रूसी आक्रमण के मद्देनजर अब तक लगभग 120,000 लोग यूक्रेन से पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं. यह संख्या तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि यूक्रेन में रूस ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. इससे लोग डरे और सहमे हुआ हैं, जिसके चलते सुरक्षित जगह की तलाश में लगे हुए हैं. शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त की प्रवक्ता शाबिया मंटू ने कहा, ‘लगभग 116,000 लोग अभी तक अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर चुके हैं. यह आंकड़ा बढ़ सकता है.’



    मंटू ने कहा कि अधिकांश लोग पोलैंड, मोलदोवा, हंगरी, रोमानिया और स्लोवाकिया पलायन कर रहे हैं और यहां तक ​​कि कुछ बेलारूस में भी गए हैं. हालांकि शाबिया के पास अभी यह जानकारी नहीं है कि किस देश में कितने लोगों ने पलायन किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि अब तक सबसे ज्यादा पोलैंड में लोग पलायन किए हैं, जहां पिछले कुछ सालों से 20 लाख यूक्रेनियन पहले से ही बस गए हैं. 2014 में यूक्रेन में रूस की पहली घुसपैठ के बाद से लोगों ने सुरक्षित जगह तलाश करनी शुरू कर दी थी.

    गौरतलब है कि यूक्रेन पर रूसी हमले से नाराज होकर अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों ने रविवार को उसके खिलाफ और कड़े प्रतिबंधों की घोषणा की है. इन प्रतिबंधों में स्विफ्ट मैसेजिंग सिस्टम से सेलेक्टेड रूसी बैंकों को बाहर करना भी शामिल है. जर्मनी (Germany) शुरू में स्विफ्ट इंटरबैंक पेमेंट सिस्टम से कई रूसी बैंकों को हटाने से हिचकिचा रहा था. लेकिन अन्य देशों का दबाव बढ़ने के बाद वह झुक गया.

    सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन (SWIFT) दुनिया की प्रमुख बैंकिंग संदेश सेवा है, जो भारत सहित 200 से अधिक देशों में लगभग 11,000 बैंकों और वित्तीय संस्थानों को जोड़ती है. पश्चिमी देशों के नेताओं ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की यूक्रेन पर कार्रवाई को गलत ठहराया है और कहा है कि मास्को ये सब सिर्फ यूक्रेन के मनोबल को तोड़ने के लिए कर रहा है.

     

    Share:

    भारत ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से अब तक अपने दो हजार नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला

    Mon Feb 28 , 2022
    नई दिल्ली ।  विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला (Foreign Secretary Harsh Vardhan Shringla) ने बताया कि भारत ( India) ने युद्ध ग्रस्त यूक्रेन ( Ukraine) से अभी तक अपने करीब 2,000 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला है और वहां फंसे अन्य नागरिकों को पड़ोसी देशों की सीमाओं पर स्थित विभिन्न ट्रांजिट प्वाइंट के माध्यम से बाहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved