कीव के एयरपोर्ट पर जबर्दस्त फायरिंंग, राजधानी में हमले का सायरन बजा… एयरपोर्ट खाली कराया
गुरुवार। यूक्रेन (Ukraine) में घुसी रूसी सेना (Russian army) के राजधानी (capital) कीव (Kiev) सहित 5 शहरों में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे 300 नागरिकों की जान चली गई। रूसी हमले के चलते राजधानी कीव में खतरे का अलार्म (alarm) बजा दिया गया है।
सेना (army) ने राजधानी कीव के अलावा ओडेसा (Odessa), कारकिव, डोनेस्क (Donsk) और क्रोमोतोस्की (Kromotosky) को निशाना बनाया। यूक्रेन (Ukraine) ने दावा किया है कि रूसी हमले में 300 लोगों की मौत हो गई। राजधानी कीव के एयरपोर्ट (airport) पर जबरदस्त फायरिंग चल रही है, हमले में बैलेस्टिक मिसाइल (ballistic missile) का भी उपयोग किया गया। हमलों से सभी शहरों में अफरा-तफरी मच गई। जिन पांच शहरों को सेना ने निशाना बनाया, वहां पर जबरदस्त धमाके हो रहे हैं। उधर रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन ने आपातकाल (emergency) घोषित करते हुए सभी एयर स्पेस को खाली कराकर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) को रोक दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved