कीव। यूक्रेन के शहर खेरसन में शनिवार सुबह रूसी गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख के हवाले से यह जानकारी दी है।
राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख किरिलो तिमोशेन्को ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, एक महिला की चोट के कारण मौत हो गई है। दो और लोग अस्पताल में हैं। उन्होंने आगे कहा, दुश्मन के हमले ने स्कूल, अस्पताल और चर्च की इमारत को नुकसान पहुंचाया है। तिमोशेन्को ने कहा, हमले स्तेपनिवाका में हुए, जो खेरसन के बाहरी इलाके में स्थित है। उन्होंने आगे कहा, गांव में मोर्टार दागे गए और मानवीय सहायता मुख्यालय को निशाना बनाया गया।
रूसी सेना बुजुर्गों को मदद करने वाली संस्था को निशाना
इस बीच, खेरसन क्षेत्र के सैन्य प्रशासन के प्रमुख यारोस्लाव यानुशेविच ने कहा, हमले में बड़ी आबादी के लिए सुविधा (फैसिलिटी) भी प्रभावित हुई है। उन्होंने टेलीग्राम पर कहा, रूसी सेना ने स्तेपनिवाका गांव में खेरसन जरा चिकित्सा केंद्र पर हमला किया। कब्जाधारियों ने बुजुर्गों को मदद पहुंचाने वाली संस्था को निशाना बनाया।
हमले में कोई हताहत या घायल नहीं : सैन्य प्रशासन प्रमुख, खेरसन क्षेत्र
यानुसेविच के मुताबिक, जरा चिकित्सा केंद्र के दरवाजों को नष्ट कर दिया गया है, खिड़कियों को तोड़ दिया गया है, छत और बरामदे को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि राहत की बात यह है कि इसमें कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ है।
रूसी सेना लॉन्च किए दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन
रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पहले रूसी सेना ने यूक्रेन की उर्जा प्रणालियों को निशाना बनाते हुए दर्जनों मिसाइलें और ड्रोन लॉन्च किए थे। इससे लाखों लोगों के लिए बिजली की आपात स्थिति पैदा हुई थी। उन्हें सर्द रातों के बीच अंधेरे में समय बिताना पड़ा था।
दो लाख से ज्यादा लोग बिजली आपूर्ति बंद होने से प्रभावित
इस सप्ताह के दूसरे सबसे बड़े हमले में शुक्रवार को विस्फोटों ने देशभर के कई शहरों और कस्बों को हिला दिया था। यूक्रेन के केंद्रीय शहर क्रेमेनचुक के मेयर विताली मालेत्स्की ने बताया कि गोलीबारी के कारण के दो लाख से ज्यादा लोग बिजली बंद होने से प्रभावित हुए थे, जबकि तापमान 120 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। उन्होंने लोगों से सभी खिड़कियां बंद करने और गर्मी से बचाव के लिए हर संभव उफाय करने का आग्रह किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved