कीव (Kiev)। रूसी सेना (Russian army) ने मंगलवार को यूक्रेन (Ukraine) के दो सबसे बड़े शहरों पर मिसाइलों से हमला (Missile attack on two biggest cities) किया, जिसमें पांच लोगों की मौत (Five people died) हो गई और 130 से अधिक घायल (more than 130 injured) हो गए। कीव में अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रूस-यूक्रेन युद्ध के दो साल पूरे होने वाले हैं। लेकिन रूसी सेना ने फिर से यूक्रेन के शहरी क्षेत्रों पर बमबारी तेज कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के ताजा मिसाइल हमले में कीव में कई इमरात में क्षतिग्रस्त हुई हैं। मिसाइल की जद में आई एक नौ मंजिला इमारत में दो लोग मारे गए हैं। जबकि 100 से अधिक लोगों को अस्थायी आश्रय में पहुंचाया गया है।
यूक्रेन के सेना प्रमुख ने दावा किया कि यूक्रेनी वायु सेना ने लगभग 100 में से 10 रूसी किंझल मिसाइलों को मार गिराया, ये ध्वनि की गति से 10 गुना अधिक गति से उड़ सकती हैं। लेकिन अन्य मिसाइलें कीव और पूर्वोत्तर क्षेत्र की प्रांतीय राजधानी खार्किव में गिरीं। आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि कीव और उसके आसपास के क्षेत्र में चार लोगों की मौत हुई है और लगभग 70 घायल हो गए, जबकि खार्किव क्षेत्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 60 घायल हुए हैं। यूक्रेन वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि युद्ध की शुरुआत के बाद से मंगलवार को किए गए हमले में एक साथ सबसे अधिक मिसाइलें दागी गईं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved