• img-fluid

    Russia: पत्नी यूलिया ने नवलनी की मौत के लिए पुतिन को ठहराया जिम्मेदार

  • February 20, 2024

    मॉस्को (Moscow)। दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी (Russian opposition leader Alexei Navalny) की विधवा पत्नी यूलिया नवलनाया (Yulia Navalnaya) ने अपने पति की मौत के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, एलेक्सी नवलनी (Alexei Navalny) की मौत जेल में संदिग्ध तरीके से हुई थी। यूलिया ने पुतिन पर आरोप लगाते हुए आजाद रूस के लिए अपनी लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है।


    नवलनी की मौत के लिए पुतिन को ठहराया जिम्मेदार
    यूलिया ने रूसी अधिकारियों पर अपने पति का शव छिपाने का भी आरोप लगाया है, जिससे कि उनके शरीर से नोविचोक नर्व एजेंट के निशान गायब हो सकें। सोमवार को एक नौ मिनट का वीडियो जारी करते हुए यूलिया ने कहा, ‘तीन दिन पहले व्लादिमीर पुतिन ने मेरे पति एलेक्सी नवलनी की हत्या कर दी। एलेक्सी की हत्या के साथ ही पुतिन ने मुझे, मेरे दिल को और मेरी आत्मा को भी आधा मार दिया है। लेकिन मेरे पास अभी भी आधा हिस्सा बचा हुआ है, जो मुझे यह बताता है कि मुझे अभी हार नहीं मानना है। मैं एलेक्सी के कम को जारी रखूंगी और अपने देश के लिए लड़ना जारी रखूंगी।’

    यूलिया ने आगे कहा, ‘मैं एक स्वतंत्र रूस में रहना चाहती हूं। मैं स्वतंत्र रूस बनाना चाहती हूं। मेरी आपसे विनती है कि आप मेरे साथ खड़े रहें। मैं आपसे आपके गुस्से को साझा करने के लिए कह रहीं हूं। उन लोगों के प्रति गुस्सा और नफरत है, जिन्होंने हमारे भविष्य को खत्म करने का साहस किया है।’

    पत्नी ने की यूरोपियन अधिकारियों से मुलाकात
    सोमवार को यूलिया ने ब्रुसेल्स में यूरोपीय अधिकारियों के साथ बैठक में शामिल हुई थी। इस बैठक में उन्होंने यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल से मुलाकात की। रविवार को वह यूरोपीय संघ के शीर्ष अधिकारी जोसेफ बोरेल से भी मिली।

    एलेक्सी नवलनी की शुक्रवार को 47 वर्ष की आयु में मॉस्को से लगभग 1900 किमी उत्तर-पूर्व में आर्कटिक सर्कल के उत्तर में एक शहर खारप में आईके -3 अधिकतम सुरक्षा जेल कॉलोनी में मृत्यु हो गई। उन्हें उग्रवाद के आरोपों पर 19 साल की सजा मिली थी। उनकी मृत्यु के तीन दिन बाद भी उनके परिवार को उनका शव देखने की इजाजत नहीं दी गई है। उनके शव को रासायनिक जांच के लिए भेजा गया है और इस वजह से उनके परिजनों को शव के लिए 14 दिन का इंतजार करना पड़ेगा। नवलनी की मौत की खबर सुनकर हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है।

    Share:

    US में चुनाव लड़ने वाले पहले भारतीय अमेरिकी जेन-जेड बने अश्विन रामास्वामी

    Tue Feb 20 , 2024
    वाशिंगटन (Washington)। भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक (Indian-American citizen) अश्विन रामास्वामी (Ashwin Ramaswami) अमेरिकी विधायिका (US legislature) के लिए चुनाव लड़ने वाले पहले भारतीय अमेरिकी जेन-जेड (First Indian American Gen-Z) बन चुके हैं। रामास्वामी अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की सीनेट सीट (US state Georgia Senate seat) से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनकी उम्र महज 24 साल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved