• img-fluid

    रूस ने नाटो के यूक्रेन को समर्थन करने पर दी परमाणु युद्ध की चेतावनी, इजरायल-ईरान के बीच भी बढ़ा तनाव

  • September 16, 2024

    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर नाटो (NATO) यूक्रेन (Ukraine) के समर्थन में उसके शहरों पर हमला करता है तो परमाणु युद्ध (Nuclear War) टाला नहीं जा सकता. रूस ने कहा कि यूक्रेन के सहारे अगर नाटो रूस के शहरों पर हमला करने की हिमाकत करता है, तो ये बेवकूफी होगी. यह असंभव है. क्योंकि यूक्रेन के पास लंबी दूरी का हमला करने की तकनीक और विज्ञान नहीं है. लेकिन नाटो कर सकता है.

    रूस ने इस बीच दोनेत्सक इलाके में काफी बार सफलता हासिल की है. रक्षा एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर यूक्रेन इसी तरह से हमला करता रहा तो अगले साल मार्च-अप्रैल तक ये बेहद कमजोर हो जाएगा. इसलिए कुर्स्क इलाके में नाटो के सपोर्ट से हमला किया गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट कहा है कि अगर नाटो ने सीधा हमला किया तो जंग रूस और नाटो की होगी.

    अगर नाटो-यूक्रेन हमला करते हैं तो रूस क्या करेगा? तो रूस के पास क्या-क्या विकल्प हैं.
    – रूस मार्शल लॉ लगाकर अपने टारगेट्स को यूक्रेन तक पहुंचा दे. इसके बाद यूक्रेन के कई शहर गाजा की तरह दिखने लगेंगे. इसके लिए रूस टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन यानी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है.
    – यमन के हूती और अन्य विद्रोही-आतंकी संगठनों को एडवांस हथियार देकर जंग में शामिल करे. इन लड़ाकों के जरिए रूस यूक्रेन और नाटो की सेना पर हमला करे. इससे यूक्रेन और नाटो के बीच Chaos पैदा होगा.
    – तीसरा रास्ता है रूस के ऊपर घूम रहे दुश्मन के सैटेलाइट्स को मार गिराया जाए. जिसमें अमेरिकी रईस एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट्स भी हैं.
    – चौथा रास्ता है कि रूस नाटो के बाल्टिक और रोमानिया में मौजूद हथियार डिपो और लॉजिस्टिक्स पर हमला करके उसे बर्बाद कर दे. एक तरीका हो सकता है साइबरअटैक का. जिससे नाटो और यूक्रेन परेशान हो सकते हैं.


    परमाणु परीक्षण कर सकता है रूस
    ये भी सुनने में आ रहा है कि रूस इस समय एक परमाणु परीक्षण करने की तैयारी में है. ये परीक्षण उसकी अपनी जमीन पर होगा. लेकिन कहां और कब इसका खुलासा नहीं हुआ है. यह परीक्षण किसी भी समय हो सकता है. यह पश्चिमी देशों को अपनी ताकत दिखाने का एक तरीका है, ताकि जंग को रोका जा सके.

    अमेरिका में मौजूद रूस के एंबेसडर ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि ये दूसरा विश्व युद्ध नहीं है कि अमेरिकी पनडुब्बियां पानी के अंदर से आकर अचानक हमला कर देंगी. न उसमें छिप पाएंगी. हम हर जगह से नजर रखे हुए हैं. अगर अमेरिका या नाटो ने हमला किया तो हम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

    रूस समंदर के अंदर खोज रहा है इंटरनेट केबल
    नाटो ने कहा है कि रूस इस समय समंदर के अंदर मौजूद इंटरनेट केबल्स को खोज रहा है. नाटो को लगता है कि रूस इन केबल्स पर हमला करना चाहता है. अगर रूस इन केबल्स को काटता है तो इसका असर पश्चिमी देशों समेत कई देशों की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.

    इजरायल और ईरान के बीच बढ़ता तनाव
    इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष ने मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा दिया है. ईरान शांत बैठा है लेकिन वह अपने समर्थन वाले आतंकी समूहों से इजरायल पर ताकतवर हमला करवा रहा है. ईरान और अमेरिका के तनाव ने मध्य पूर्व में शांति को खतरे में डाल दिया है.

    उत्तर कोरिया की बढ़ती गतिविधियां
    उत्तर कोरिया लगातार अपनी मिसाइलों की ताकत बढ़ा रहा है. उनके परीक्षण कर रहा है. उसे चीन और रूस का समर्थन हासिल है. वह भी यूक्रेन को हराने में रूस का साथ दे रहा है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह सीधे तौर पर रूस के साथ खड़ा होगा. रूस के दुश्मन से जंग लड़ने को तैयार है. अक्सर ही तानाशाह किम जोंग उन अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइलों की धमकी देता रहता है.

    चीन ताइवान पर घुसपैठ की तैयारी में लगा
    चीन ताइवान से सिर्फ 350 किलोमीटर दूर एक बड़े पैमाने का एंफिबियस ऑपरेशन कर रहा है. मकसद है ताइवान पर घुसपैठ. इसमें चीन की सेना, वायुसेना और नौसेना के जवान शामिल हैं. फाइटर जेट्स, ड्रोन्स, हेलिकॉप्टर्स, जंगी जहाज, टैंक्स, बख्तरबंद गाड़ियां और सिविलियन नावें भी शामिल की गई हैं. इस मिलिट्री एक्सरसाइज की वजह से इलाके में तनाव है.

    Share:

    किसानों के लिए 15 लाख करो़ड़ के प्रोजेक्ट; 100 दिनों के रोडमैप में कितनी सफल मोदी सरकार?

    Mon Sep 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के जन्मदिन इस बार बेहद(This time birthday is very) खास होने वाला है। 17 सितंबर यानी मंगलवार को एनडीए सरकार 3.0 (NDA Government 3.0)के 100 दिन भी पूरे हो रहे हैं। पीएम मोदी ने आम चुनावों के परिणाम से पहले ही शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved