img-fluid

रूस-यूक्रेन वार : यूक्रेन के नौसैनिक ड्रोन ने रूसी हेलीकॉप्टर मार गिराया

January 01, 2025

नई दिल्ली। यूक्रेन (Ukraine) के नौसैनिक ड्रोन (naval drone) ने कालासागर (black sea) में दो रूसी हेलीकॉप्टरों (Russian helicopter) को निशाना बनाया। हमले में ड्रोन ने एक रूसी हेलीकॉप्टर को मार गिराया। जबकि दूसरा हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। हमले के बाद यूक्रेन सैन्य खुफिया सेवा के रेडियो इंटरसेप्ट में रूसी हेलीकॉप्टर के पायलट की आवाज सुनाई दी। इसमें पायलट कह रहा है कि मुझे गोली लगी है, मैं नीचे जा रहा हूं। यूक्रेन सैन्य खुफिया सेवा ने कालासागर में हुए हमले और पायलट के इंटरसेप्ट का वीडियो एक्स पर साझा किया है।


पहले वीडियो में यूक्रेन का मैगुरा वी5 नौसैनिक ड्रोन रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर पर हमला करता है। वीडियो में दिख रहा है कि ड्रोन बोट के आसपास गोलीबारी हो रही है। इसके चलते समुद्र के पानी में छींटे पड़ रही हैं। वीडियो में एक हेलीकॉप्टर को दिखाया गया है। आसमान में दिख रही चमक के बीच मिसाइलें दागी जा रही हैं। इसके बाद हेलीकॉप्टर से कुछ टकराता है और समुद्र में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

इसके बाद दूसरे वीडियो में रेडियो संचार दिखाया गया है। इसमें रूसी हेलीकॉप्टर का पायलट कह रहा है कि 482, मुझे गोली लगी है, मैं नीचे जा रहा हूं। संचार में आगे कहा गया कि एक विस्फोट हुआ और मैं घायल हो गया। हमला पानी से हुआ। फिर एक और चमक हुई। मैं नहीं देख सका कि वह कहां गई, लेकिन वह सीधे मुझ पर लगी और पास में ही विस्फोट हुआ। मैंने इसे हेलीकॉप्टर पर महसूस किया।

वहीं यूक्रेन की जासूसी एजेंसी जीयूआर ने बताया कि क्रीमिया के पश्चिमी तट पर मिसाइलों से लैस यूक्रेन के मैगुरा वी5 समुद्री ड्रोन ने रूसी एमआई-8 हेलीकॉप्टर को टक्कर मार दी। ऐसा पहली बार हुआ है कि यूक्रेन के नौसैनिक ड्रोन ने हवाई लक्ष्य को मारा। यूक्रेन रूसी युद्धपोतों पर हमला करने के लिए समुद्री ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा। यूक्रेन का कहना है कि नौसेना के ड्रोन और मिसाइल हमलों ने सेवस्तोपोल में रूस के प्रमुख नौसैनिक अड्डे को भारी नुकसान पहुंचाया है।

Share:

शिप्रा, शांति, पटना और जयपुर समेत कई ट्रेनें अब जल्दी आएंगी इंदौर

Wed Jan 1 , 2025
आज से लागू हुआ रेलवे का नया टाइम टेबल इंदौर। रेल मंत्रालय ने देशभर में 1 जनवरी से नया टाइम टेबल लागू कर दिया है। इसके तहत इंदौर आने वाली कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और वे पांच-10 मिनट पहले इंदौर आएंगी। इनमें मुख्य रूप से शिप्रा, शांति एक्सप्रेस, पटना-इंदौर एक्सप्रेस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved