कीव/मॉस्को। रूस-यूक्रेन युद्ध (Russo-Ukraine War) के 114वें दिन रूसी सेना (Russian army) ने दक्षिणी यूक्रेन (southern Ukraine) के मायकोलीव शहर (city of Mykoliv ) पर मिसाइलों से हमले ( fired missiles) किए। इनमें दो लोग मारे गए और एक बच्चे समेत 20 लोग घायल हो गए। उधर, यूक्रेन ने दावा किया कि उसने ओडेसा क्षेत्र के दक्षिण में रूसी कब्जे वाले स्नेक द्वीप में सैनिकों व गोला-बारूद ला रही एक रूसी नौसेना की टगबोट पर हमला किया है।
मायकोलीव क्षेत्र के गवर्नर विताली किम ने कहा कि रूस ने शुक्रवार तड़के दक्षिणी यूक्रेन के इस शहर पर मिसाइलों के हमला किया। हमले में चार आवासीय इमारतें और एक बुनियादी ढांचा पूरी तरह नष्ट हो गया। लुहांस्क के गवर्नर ने कहा, सेवेरोदोनेस्क शहर में एजोट रासायनिक संयंत्र के बंकरों में शरण लेने वाले 568 नागरिकों की निकासी फिलहाल यहां जारी रूसी गोलाबारी और भारी लड़ाई के कारण असंभव हो गई है।
उधर, स्नेक द्वीप में सैनिकों समेत यूक्रेन के दोनबास क्षेत्र में हथियार ला रही एक टगबोट (ऐसी नौका जो कई जहाजों को लेकर चलती है) पर हमला किया है। इस हमले से रूस को काला सागर में बड़ा नुकसान हुआ है।
यूरोपीय आयोग का यूक्रेन को ईयू सदस्यता का समर्थन
यूरोपीय आयोग ने शुक्रवार को सिफारिश की है कि यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) के उम्मीदवार का दर्ज दिया जाना चाहिए। अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की इस घोषणा के बाद आयोग ने प्रस्ताव दिया कि यूक्रेन ईयू की सदस्यता हासिल करे। यूक्रेन के लिए लंबे संघर्ष के बाद सदस्यता की राह में पहला कदम उठाया गया है। अब इस सिफारिश पर ब्रुसेल्स में शिखर सम्मेलन के दौरान 27 देशों के ब्लॉक नेता चर्चा करेंगे। सदस्य देशों के सर्वसम्मति से अनुमोदन के बाद उसे सदस्यता मिलेगी।
मैरियूपोल में अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयुक्त मिशेल बाचेलेट ने कहा है कि यूक्रेन के बंदरगाह शहर मैरियूपोल में मौत और विनाश का मंजर अंतरराष्ट्रीय कानून के घोर उल्लंघन को दर्शाता है। उन्होंने इसे यूक्रेन की सबसे घातक जगह बताते हुए यहां के हालात पर चिंता जताई। फिलहाल इस शहर पर रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है और क्रीमिया तक रास्ता बना लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved