मिन्स्क: बेलारूस (Belarus) के राष्ट्रपति (President) ने यूक्रेन (Ukraine) के साथ अपनी सीमा पर करीब एक तिहाई सैनिकों को तैनात करते हुए परमाणु युद्ध (nuclear war) की चेतावनी दी है। बेल्टा स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको (President Alexander Lukashenko) ने रविवार को कहा कि उन्होंने यूक्रेन सीमा पर 60 हजार से ज्यादा सैनिकों को तैनात किया है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सबसे अहम सहयोगी लुकाशेंको ने रूस के कुर्स्क में यूक्रेनी सेना के कब्जे पर बोलते हुए ये बात कही है। यूक्रेनी सेना ने 6 अगस्त को रूसी इलाके में घुसपैठ की थी। इसके बाद पुतिन की सेना के हाथ से काफी इलाका निकल गया है।
‘रूस भी कड़ा जवाब देगा’
लुकाशेंको ने कहा कि नाटो और पश्चिम की दखल का रूस बेहद सख्त तरीके से जवाब देगा। उन्होंने कहा, अगर जंग बढ़ी तो फिर सामरिक और सामरिक दोनों परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जाएगा। रूस की प्रतिक्रिया तत्काल और भयानक होगी। नाटो देश भी इसे समझते हैं और हम भी इसे समझते हैं। इसलिए हमें बातचीत की मेज पर बैठने की जरूरत है। लुकाशेंको ने कहा कि पोलैंड से बेलारूस पर हमला करना नाटो का सपना था क्योंकि गठबंधन अपनी सीमाओं को बढ़ाना चाहता है।
लुकाशेंको का दावा है कि उसने अपने 60,000-मजबूत सशस्त्र बलों में से एक तिहाई को यूक्रेन की सीमा पर भेज दिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि यूक्रेन ने बाड़ के दूसरी ओर 120,000 की सेना बना ली है। बेलारूस के शासक की टिप्पणा का यूक्रेन ने कोई जवाब नहीं दिया है। यूक्रेनी सीमा सेवा के प्रवक्ता एंड्री डेमचेंको ने रविवार को यूक्रेनी मीडिया आउटलेट उक्रेन्स्का प्रावदा को बताया कि बेलारूस के साथ सीमा पर स्थिति अपरिवर्तित बनी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved