• img-fluid

    Russia-Ukraine war : यूक्रेन पर प्रेशर बनाने रूस ने जब्‍त किया अनाज, ईंधन की भी हो रही कमी

  • May 01, 2022

    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच अभी तक तनाव जारी है। यूक्रेन को इस युद्ध (war) में झुकाने के लिए रूस हर संभव कोशिश कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब रूस अनाज जब्त करके यूक्रेन पर प्रेशर बनाने की चाल चल रहा है।


    खुद यूक्रेन के उप कृषि मंत्री तारास विसोत्स्की ने कहा है कि रूसी (Russia) सेना अपने कब्जे वाले क्षेत्रों से अनाज जब्त कर रही है और कई इलाकों से भारी मात्रा में अनाज बाहर ले जाया गया है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने ये बताया था कि यूकेन में ईंधन की कमी हो रही है।

    बता दें कि यूक्रेन में काफी मात्रा में अनाज पैदा होता है और वह युद्ध की वजह से विश्व को अनाज की सप्लाई नहीं कर पा रहा है। इस वजह से बाकी देशों में अनाज की कीमतें बढ़ गई हैं।

    यूक्रेन में ईंधन की भी कमी
    इसके अलावा यूक्रेन (Ukraine) में ईंधन भी नहीं मिल पा रहा है और स्टेशनों पर वाहनों की लाइन लगी हुई है। कई जगहों पर तो ईंधन खरीदने की लिमिट भी तय कर दी गई है।

    ऐसे मुश्किल समय में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की का कहना है कि इस समस्या का एकदम से कोई समाधान नहीं निकल पा रहा है। गौरतलब है कि दोनों देशों के बीच युद्ध को चलते काफी दिन बीत गए हैं लेकिन दोनों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। यही वजह है कि ये तनाव अब भी जारी है।

    Share:

    नए रोबोटिक अवतार में आया जहाज मेफ्लॉवर, अटलांटिक पार कर तीन सप्ताह में पहुंचेगा वर्जीनिया

    Sun May 1 , 2022
    प्लीमाउथ । 17वीं सदी के चर्चित जहाज मेफ्लॉवर (ship mayflower) के नए रोबोटिक अवतार के रूप में तैयार किया गया पूरी तरह स्वचालित जहाज अटलांटिक (Atlantic) पार कर अमेरिका के वर्जीनिया (Virginia) पहुंचने के उद्देश्य से रवाना हो गया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) ही ब्रिटेन के प्लीमाउथ से बुधवार को निकले नए मेफ्लॉवर का पायलट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved