• img-fluid

    Russia-Ukraine War : यूक्रेन को सैन्य मदद देगा जर्मनी, जंग के लिए भेजेगा रॉकेट लॉन्चर

  • February 27, 2022

    नई दिल्‍ली । आज तीसरे दिन भी यूक्रेन और रूस (Ukraine Russia war) के बीच युद्ध जारी है. इस बीच खबर है कि रूस की सेना राजधानी कीव (capital Kiev) में दाखिल हो गई है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने वीडियो जारी करके कहा है कि आने वाले घंटों में रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा कर सकता है. इस बीच यूरोपीय संघ और अमेरिका ने रूस पर लंबे समय तक प्रतिबंध लगाने की बात कही है.

    लग्जमबर्ग के विदेश मंत्री जीन एसेलबोर्न ने ये दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की संपत्तियां जल्द जब्त हो सकती हैं. 27 देशों वाला यूरोपीय संघ इस संबंध में सहमति के बेहद करीब है.


    बातचीत का ऑफर ठुकराए जाने से भड़का रूस
    यूक्रेन की ओर से बेलारुस में बातचीत का ऑफर ठुकराए जाने के बाद रूस भड़क गया है. उसने हमले के लिए यूक्रेन में मौजूद अपनी सैनिक टुकड़ियों को आदेश दिया है कि वे चारों ओर से यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला करें.

    यूक्रेन को सैन्य मदद देगा जर्मनी
    युद्ध में यूक्रेन इतने दिनों से अकेले ही लगा हुआ है. इस बीच अमेरिका ने भी शनिवार को युद्ध में यूक्रेन की आर्थिक मदद की है और अब यूक्रेन की मदद में जर्मनी ने रॉकेट लॉन्चर देने का ऐलान किया है.

    कीव में संघर्ष हुआ तेज
    लगातार 3 दिन से चल रहे इस युद्ध में यूक्रेन की राजधानी कीव में रातभर धमाकों और सड़कों पर घमासान के बाद शनिवार को रूसी सैनिक यहां प्रवेश कर गए और संघर्ष अब तेज हो गया है. वहीं संघर्ष बढ़ने के बीच यूक्रेन के नागरिक अब भूमिगत आश्रयस्थलों को तलाश रहे हैं.

    राजधानी कीव में कर्फ्यू
    यूक्रेन की राजधानी कीव में बढ़ते खतरे को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. राजधानी में 26 फरवरी से शाम 5:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. फिलहाल यह कर्फ्यू 28 फरवरी की सुबह तक लगाया जा रहा है. कर्फ्यू के दौरान सड़क पर आने वाले सभी नागरिक दुश्मन के तोड़फोड़ और टोही समूहों के सदस्य माने जाएंगे. प्रशासन का कहना है कि कृप्या स्थिति को समझकर व्यवहार करें और बाहर न जाएं.

    Share:

    मंगल ग्रह पर मिला 'फूल' जैसा पत्थर, देखकर वैज्ञानिक हुए हैरान

    Sun Feb 27 , 2022
    ह्यूस्टन । मंगल ग्रह (Mars) से लगातार ऐसी तस्वीरें आ रही हैं, जो किसी को भी हैरान कर सकती हैं. कई आकार और रंगों के पत्थरों के मिलने के बाद अब लाल ग्रह (red Planet) पर एक ऐसा पत्थर (Stone) दिखा है, जो एक फूल (Flower) की तरह दिखता है. इसकी तस्वीर नासा के क्यूरियोसिटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved