कीव। पूर्वी यूरोप में लंबे तनाव के बाद रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच गुरुवार सुबह से जंग शुरू हो चुकी है. रूस ने आसमान और जमीन दोनों तरफ (sky and ground) से यूक्रेन पर अटैक (attack on ukraine) कर दिया. रूस का दावा है कि पहले दिन की लड़ाई में यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह हुए. जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि पहले दिन की लड़ाई में 137 लोगों की मौत हुई है. जेलेंस्की ने बताया कि कीव में घुसे रूसियों का पहला टारगेट मैं ही हूं।
हालांकि, यूक्रेन पर हमला के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) को दुनिया के साथ घरेलू नाराजगी का भी सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस दर्जनों शहर मे प्रदर्शनकारियों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद 1700 लोगों को हिरासत में लिया गया है. अमेरिका ने भी गुरुवार को ऐलान किया है कि वह यूरोप में 7000 एक्स्ट्रा फोर्सेस की तैनाती कर रहा है।
यूक्रेन की राजधानी कीव में अभी भी धमाके जारी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राजधानी कीव में आज सुबह 3 बड़े धमाके हुए हैं. रूसी सेना के मुकाबले के लिए यूक्रेनी नागरिकों को 10 हजार राइफल दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved