img-fluid

रूस डॉलर की बजाय युआन, दिरहम में करेगा कारोबार, भारतीय रुपये को लेकर नहीं लिया कोई फैसला

July 30, 2022

नई दिल्‍ली । यूक्रेन युद्ध (Ukraine war) के बाद से पश्चिमी देशों के रूस (Russia) पर लगे प्रतिबंधों के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. अब रूस ने तेल निर्यात के लिए अमेरिकी डॉलर (U.S. Dollar) में भुगतान को खत्म करने का फैसला किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस डॉलर के बजाय चीन (China) की मुद्रा युआन (yuan) और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की मुद्रा दिरहम (dirham) में तेल बेचेगा. हालांकि, रूस-भारत के बीच व्यापार में भारतीय रुपये के इस्तेमाल पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है.

तेल इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रूस ने तेल निर्यातकों से अमेरिकी डॉलर के बजाए युआन और दिरहम में तेल बेचना शुरू करने के लिए कहा है. इसकी शुरुआत अगले महीने से की जा सकती है.


सूत्रों का कहना है कि रूस पर लगे प्रतिबंधों के प्रभावों को कम करने के लिए इसे तत्काल शुरू करने की जरूरत है. इसी के मद्देनजर रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन की अध्यक्षता में एनर्जी इंडस्ट्री के साथ सरकार की 26 जुलाई की बैठक में इस पर चर्चा की गई.

रूस को आयात के लिए डॉलर की अधिक जरूरत नहीं है. इससे रूस को नई मुद्राओं में कारोबार करने में मदद मिलेगी.

इस संबंध में रूस सरकार एक नई बजट नीति पर भी काम कर रही है, जिसमें कारोबार के लिए मित्र राष्ट्रों की मुद्राओं का इस्तेमाल किया जाएगा.

बदलते पैटर्न
रूस को करेंसी स्वैपिंग (Currency-Swapping) का थोड़ा बहुत अनुभव है. 2019 में रूस ने ईस्ट साइबेरिया पैसिफिक ओशन पाइपलाइन के जरिए चीन की तेल कंपनी चाइना नेशनल पेट्रोलियम कॉर्प (सीएनपीसी) को यूरो में तेल बेचा था.

सीएनपीसी को किए गए तेल निर्यात का भुगतान इस साल युआन में किया जाएगा.

रॉयटर्स ने पिछले हफ्ते अपनी रिपोर्ट में बताया था कि जुलाई महीने में भारत की तेल कंपनियों को तेल निर्यात करने वाली रूस की सरकारी तेल कंपनी रोसनेफ्ट की ट्रेडिंग कंपनियों ने अमेरिकी डॉलर के बराबर दिरहम की मांग की थी.

रूस के इस प्रस्ताव पर भारत ने नहीं दी सहमति
सूत्रों का कहना है कि रूस तेल कारोबार के लिए भारतीय रुपये का भी इस्तेमाल करना चाहता है लेकिन सरकारी अधिकारियों का फैसला है कि देश को बाहरी कारोबार के लिए इतनी बड़ी संख्या में भारतीय रुपये की जरूरत नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की इच्छा है कि भारत तेल कारोबार में चीनी मुद्रा युआन का इस्तेमाल करे लेकिन भारत इसके लिए तैयार नहीं है.

सूत्रों का कहना है कि रूस के तेल के पश्चिमी खरीदारों का कहना है कि वे पहले की तरह भुगतान करते रहेंगे. बता दें कि पश्चिमी खरीदार अधिकतर यूरो में कारोबार करते हैं.

पश्चिमी खरीदारों का मानना है कि वे युआन में कारोबार नहीं कर पाएंगे. तकनीकी रूप से यह संभव है लेकिन कोई भी विनिमय दरों की सरदर्दी नहीं लेना चाहता.

रूस का केंद्रीय बैंक अमेरिकी डॉलर और यूरो के एक्सचेंज रेट को प्रभावित करने के लिए मैत्री देशों की मुद्राओं को खरीदना शुरू करेगा. इस तरह की नीति से रूस के बाजार में युआन की मांग ऐतिहासिक स्तरों तक बढ़ जाएगी.

Share:

'राष्ट्रपति' शब्दः नेहरू ने लगाई थी इस पर मुहर, संविधान सभा ने दी मंजूरी

Sat Jul 30 , 2022
नई दिल्ली। भारत (India) में दूसरी महिला राष्ट्रपति (female president) के तौर पर द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के पद संभालने के बाद पद के जेंडर न्यूट्रल शब्द (gender neutral words) रखने की बहस शुरू हो गई है। जब 28 जुलाई को लोकसभा में कांग्रेस के अधिरंजन चौधरी (Adhiranjan Chowdhury) ने मौजूदा राष्ट्रपति के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved