img-fluid

रूस पहली खेप में भेजेगा 2 लाख स्पुतनिक-वी वैक्‍सीन के डोज

April 30, 2021

नई दिल्ली। भारत(India) फिलहाल दो टीके कोविशील्ड(Covshield) और कोवैक्सिन(covaxin) के बल पर कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है, लेकिन एक मई से देश की ताकत और बढ़ जाएगी। दरअसल, एक मई से रूस(Russia) में बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) की पहली खेप भारत पहुंच जाएगी, जिससे देश के टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार रूस से स्पुतनिक की पहली खेप मई के आरंभ में आएगी। इसमें डेढ़ से दो लाख खुराक आएंगी। इसके बाद मध्य मई या माह के अंत तक 30 लाख खुराक और आएंगी। जून में 50 लाख खुराक और आएंगी। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के एक अधिकारी के मुताबिक भारत को एक मई को रूसी कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के पहली खेप मिल जाएगी।
बता दें, स्पुतनिक-वी वैक्सीन को गमालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित की गई है। आरडीआईएफ के प्रमुख किरिल दिमित्रिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस की वैक्सीन से भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।



भारत में इस वैक्सीन की निर्माता कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दीपक सपरा ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘सीमित मात्रा में स्पूतनिक-वी की पहली खेप रूस से आयात की जाएगी। जैसे ही हम सीधे वैक्सीन की सप्लाई करने लगेंगे, रूस से आयात बंद कर दिया जाएगा। हमारी कंपनी ने भारत में स्पुतनिक-वी वैक्सीन बनाने के लिए छह उत्पादन इकाइयां चुनी हैं। इनमें से दो इकाइयों में जून-जुलाई से सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है। अन्य दो इकाइयां अगस्त और आखिरी दो इकाइयां सितंबर-अक्टूबर से सप्लाई शुरू कर सकती हैं।’
सपरा ने कहा, ‘रूस से आयात की जाने वाली वैक्सीन की पहली खेप सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार केंद्र, राज्य सरकारों और निजी अस्पतालों को दी जाएगी। अभी इस वैक्सीन की कीमत निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। आयात की गई वैक्सीन और देश में बनाई गई वैक्सीन की कीमतों में अंतर होगा।’ हालांकि, अधिकारी ने यह नहीं बताया कि कितनी वैक्सीन रूस से मंगाई जाएंगी।

Share:

कोरोना संकट के बीच कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बड़ी घोषणा, कर्मचारियों को देगी यह सुविधा

Sat May 1 , 2021
  देश (India) में कोरोना (Corona) संकट लगातार बढ़ रहा है। लाखों कर्मचारी आर्थिक संकट (Economic Crisis) का सामना कर रहे हैं। इस बीच कर्मचारी राज्य बीमा निगम (Employee’s State Insurance Corporation) ने अपने एम्प्लाइज के लिए बड़ी घोषणा की है। ईएसआईसी (ESIC) ने महामारी को देखते हुए कर्मचारी, उनके परिजनों को मुफ्त इलाज, आंशिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved