नई दिल्ली। भारत(India) फिलहाल दो टीके कोविशील्ड(Covshield) और कोवैक्सिन(covaxin) के बल पर कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ जंग लड़ रहा है, लेकिन एक मई से देश की ताकत और बढ़ जाएगी। दरअसल, एक मई से रूस(Russia) में बनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन (Sputnik-V Vaccine) की पहली खेप भारत पहुंच जाएगी, जिससे देश के टीकाकरण अभियान को गति मिलेगी।
सूत्रों के अनुसार रूस से स्पुतनिक की पहली खेप मई के आरंभ में आएगी। इसमें डेढ़ से दो लाख खुराक आएंगी। इसके बाद मध्य मई या माह के अंत तक 30 लाख खुराक और आएंगी। जून में 50 लाख खुराक और आएंगी। रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (आरडीआईएफ) के एक अधिकारी के मुताबिक भारत को एक मई को रूसी कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ के पहली खेप मिल जाएगी।
बता दें, स्पुतनिक-वी वैक्सीन को गमालेया नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा विकसित की गई है। आरडीआईएफ के प्रमुख किरिल दिमित्रिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस की वैक्सीन से भारत को कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved