मास्को (Moscow)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) की एक और राजदार की संदिग्ध मौत (Suspicious death another) हो गई है. 58 साल की मरीना यानकीना (Marina Yankina) नाम की इस रक्षा अधिकारी (defense officer) की मौत 16वें फ्लोर की बिल्डिंग की खिड़कियों से गिरकर हुई है। ये घटना सेंट पीट्सबर्ग की है. मरीना यानकीना की मौत राष्ट्रपति पुतिन के नजदीकियों की मौत की श्रृंखला में नया नाम है। इससे पहले पुतिन के कई करीबी अधिकारी या फिर उनके रिश्तेदारों की रहस्यमय तरीके से मौत हो रही है. यानकीना यूक्रेन वार के लिए जोर-शोर से फंड जमा करने वालों में से थीं।
50 मीटर की ऊंचाई से गिरीं
मरीना यानकीना की बॉडी रूस के सेंट पीट्सबर्ग में जमशिना स्ट्रीट में पड़ी थी, तभी उधर से गुजरने वाले एक शख्स की नजर उस पर पड़ी। माना जा रहा है कि उनकी मौत 50 मीटर की ऊंचाई से गिरने से हुई है। वह यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन के युद्ध के वित्तपोषण में एक प्रमुख व्यक्ति थीं।
यानकीना रक्षा मंत्रालय में फाइनेंशियल डिपार्टमेंट की चीफ थीं. मरीना यानकीना यूक्रेन में पुतिन के जंग को फंड करने में अहम रोल निभा रही थीं. रूस की जांच एजेंसी ने उनकी मौत की पुष्टि की है. ये संगठन उनके मौत की जांच कर रही है. मरीना यानकीना वेस्टर्न मिलिट्री रिजन को ज्वाइन करने में फेडरेल टैक्स सर्विस में काम कर चुकी थीं. वह सेंट पीट्सबर्ग में प्रॉपर्टी रिलेशन कमेटी में डिप्टी चेयरमैन भी रह चुकी थीं।
पुतिन के लिए इकट्ठा किया फंड
एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में आत्महत्या की आशंका है. हालांकि जांच रिपोर्ट आने तक अंतिम रूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार जब लगभग एक साल पहले पुतिन ने यूक्रेन की जंग शुरू की थी तो मरीना ने इस पुतिन के इस मिशन के लिए फंड इकट्ठा की थीं. बता दें कि पुतिन का मिशन यूक्रेन अभी तक किसी कामयाब मोड पर नहीं पहुंचा है।
प्राथमिक जांच में इस बात को लेकर विरोधाभासी रिपोर्ट आ रहे हैं कि मरीना इस बिल्डिंग के 16 फ्लोर पर रहती थी या फिर यहां पर काम करती थी. हालांकि उनकी निजी चीजें इस घर में मिली हैं. माना जा रहा है कि उनकी मौत यहां से गिरकर हुई है.
कई टॉप अधिकारी से थी नजदीकी
मरीना यानकीना के पुतिन प्रशासन में कई अधिकारियों से दोस्ताना संबंध थे। रिपोर्ट के अनुसार मरीना के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मिखाइल मोकेर्टोव से नजदीकी रिश्ते थे. वे एक रूसी व्यवसायी और सरकारी अधिकारी हैं, जिन्होंने 2007 से 2010 के बीच फेडरेल टैक्सेशन सर्विस के डायरेक्टर के रूप में काम किया इसके बाद सेंट पीटर्सबर्ग में एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नियुक्त हुए. जानकारी के अनुसार इस घटना से पहले मरीना ने अपने पूर्व पति से फोन पर बात की थी।
रूसी मीडिया के अनुसार इस घटना के पीछे क्या वजह थी इसका पता नहीं चल पाया है. हालांकि पता चला है कि महिला को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कते थीं। एक रूसी मीडिया आउटलेट के अनुसार मरीना ने हाल के कुछ सालों में तेजी से उड़ान भरी थी. पांच सालों में वे एक सामान्य स्टाफ से पूरे डिपार्टमेंट की हेड बन गई थीं।
यानकीना किसी हाई-प्रोफाइल रूसी की पहली मौत नहीं है, 2022 की शुरुआत के बाद से दर्जनों रूसी शख्सियतें रहस्यमयी रूप से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए हैं। 26 दिसंबर को ही रूसी के दिग्गज बिजनेसमैन और पुतिन के आलोचक पावेल एंटोव की भारत के ओडिशा में एक होटल की खिड़की से गिरकर मौत हो गई थी. इससे चार दिन पहले इसी होटल में पावेल एंटोव के सहयोगी व्लादिमीर बिदेनोव मरा हुआ पाया गया था। कुछ ही दिन पहले मेजर जनरल व्लादिमीर माकरोव, जिन्हें पुतिन ने नौकरी से निकाल दिया, की लाश मास्को संदिग्ध अवस्था में मिली थी।
पिछले साल जुलाई में 76 साल के येवेगेनी लोबाचेव मास्को में मृत मिले थे. लोबाचेव फेडरेल सिक्योरिटी सर्विक से रिटायर्ड मेजर जनरल थे. रूस में संदिग्ध मौतों की लिस्ट काफी लंबी है. मरीना यानकीना की मौत के साथ ही इसमें एक और नाम जुड़ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved