• img-fluid

    युद्ध में मारे गए यूक्रेनी सैनिकों के अंग बेचता है रुस, तुर्किये के राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की अपील

  • July 26, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। यूक्रेन (Ukraine)के एक युद्धबंदी सैनिक (prisoner of war soldier)की पत्नी ने रूस पर बड़े आरोप(Big allegations on Russia) लगाए हैं। उनका कहना है कि रूस मरे हुए सैनिकों के शरीर से(from the bodies of soldiers) कई अहम अंगों को चोरी कर रहा है और उन्हें बेच रहा है। उन्होंने रूस और यूक्रेन की कैद में मौजूद सैनिकों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयाब एर्दोगन से हस्तक्षेप की अपील की है। रूस ने यूक्रेन के खिलाफ फरवरी 2022 में सैन्य कार्रवाई का ऐलान कर दिया था। तब से अब तक दोनों देशों में खूनी संघर्ष जारी हैं।

    तुर्किये के अंकारा में हुई बैठक के दौरान ये आरोप लारीसा सलाएवा ने लागए हैं। बैठक में युद्धबंदियों के परिवारों के प्रतिनिधि और तुर्किये में यूक्रेन के राजदूत वेसिल बोडनार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलाएवा ने कहा, ‘आज यह साफ है कि हमें उन लोगों के शव मिले हैं, जिन्हें कैद में यातनाएं दी गईं थीं। हम न सिर्फ यातना झेलने वाले शव मिले हैं, बल्कि दुर्भाग्य से ऐसे शव भी हैं जिनके अंग नहीं हैं।’


    रिपोर्ट्स के अनुसार, सलाएवा का ये भी मानना है कि रूस में अंग प्रत्यारोपण का ब्लैक मार्केट चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह इस बात की पुष्टि करता है कि रूसी फेडरेशन में अंग प्रत्यारोपण का काला बाजार चल रहा है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि यह हमारे युद्धबंदियों के साथ चल रहा है। ऐसे में मेरा मानना है कि हमें इसके बारे में पूरी दुनिया से बात करनी होगी, ताकि इस अपराध को रोका जा सके।’

    रूस कर रहा है इनकार

    माना जा रहा है कि रूस की कस्टडी में अनुमानित 10 हजार से ज्यादा यूक्रेनी हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सूत्रों ने अंग गायब होने के दावों से इनकार किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट में डेली मेल के हवाले से लिखा है, ‘यह फर्जी दावा यूक्रेन के नागरिकों में रूस के खिलाफ नफरत की एक नई लहर करने का प्रयास है…।’ रूस पर जेनेवा कन्वेंशन के उल्लंघन के आरोप लग रहे हैं।

    Share:

    राहुल द्रविड़ के लिए बड़ी खुशखबरी, बेटे समित ने ऑक्शन में मारी बाजी, मिला स्टेट क्रिकेट में पहला कॉन्ट्रैक्ट

    Fri Jul 26 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) के पूर्व कप्तान और T20 World Cup 2024 में टीम इंडिया (Team India) को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। उनके बेटे समित द्रविड़ ने गुरुवार 25 जुलाई को बेंगलुरु में हुए महाराजा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved