• img-fluid

    यूक्रेन को समर्थन कर रहे देशों के झंडों को रूस ने स्पेस रॉकेट से हटाया, तिरंगें का किया सम्‍मान

  • March 03, 2022

    मास्को। यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद (Russia Ukraine war) से स्पेस इंडस्ट्री(space industry) में भी तहलका मचा हुआ है। बुधवार को रूस(Russia) ने एक सेटेलाइट लॉन्च करने वाले रॉकेट (satellite launching rockets) से कुछ देशों के झंडे को हटा (Flags of some countries removed) दिया। इस पूरे मामले का वीडियो रूसी अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख दिमित्री रोगोजिन (Russian Space Agency chief Dmitry Rogozin) ने शेयर किया है।
    वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बैकोनूर में हमारी टीम ने फैसला किया कि हमारा रॉकेट कुछ देशों के झंडे के बिना बेहतर दिखेगा।” वीडियो में देखा जा सकता है कि जहां भारतीय ध्वज रॉकेट पर लगा हुआ है, तो वहीं यूएस, जापान, यूके के झंडे हटाए जा रहे हैं। कजाकिस्तान के बैकोनूर में रूसी लॉन्च पैड से रूसी अंतरिक्ष रॉकेट से ये झंडे हटा दिए गए हैं।


    https://twitter.com/Rogozin/status/1499043075586469900?s=20&t=fyOFe_lttUdGLSFXBilTrQ

    क्या है पूरा मामला
    रोस्कोस्मोस दिग्गज रूसी स्पेस एजेंसी है। जैसे भारत की इसरो दुनिया भर के सेटेलाइट अपने रॉकेट से लॉन्च करती है वैसे ही रोस्कोस्मोस भी करती है। रोस्कोस्मोस को अपने रॉकटे से 4 मार्च को तीन दर्जन वनवेब इंटरनेट सेटेलाइट को लॉन्च करना था। लेकिन अब रूसी एजेंसी ने इनकार कर दिया है। इसने कहा है कि शुक्रवार (4 मार्च) को ये योजना के अनुसार तीन दर्जन वनवेब इंटरनेट सेटेलाइट को लॉन्च नहीं करेगा। खासतौर से तब तक जब तक कि वनवेब कंपनी नई मांगों को पूरा नहीं करती है।
    वनवेब इंटरनेट आंशिक रूप से ब्रिटिश सरकार के स्वामित्व वाली कम्युनिकेशन सेटेलाइट कंपनी है। वनवेब का इरादा शुक्रवार को रूसी सोयुज रॉकेट पर 36 उपग्रहों को लॉन्च करने का था। लेकिन रोस्कोस्मोस ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि प्रक्षेपण नहीं होगा। इन्हीं सेटेलाइट को लॉन्च करने वाले रॉकेट का ये वीडियो है जिसमें कुछ देशों के झंडों को हटाते हुए दिखाया जा रहा है।
    एजेंसी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, “रोस्कोसमोस गारंटी मांगता है कि वनवेब उपग्रहों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा। रूस के खिलाफ ब्रिटेन के शत्रुतापूर्ण रुख के कारण, लॉन्च के लिए एक शर्त ये भी है कि ब्रिटिश सरकार वनवेब से हट जाए।”

    Share:

    भारत लौटी मप्र की छात्रा ने बताया- यूक्रेनी सैनिक कर रहे भारतीयों को परेशान, बतायी आपबीती

    Thu Mar 3 , 2022
    इंदौर। रूसी हमले (Russian Attack) के बाद युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) से बचकर स्वदेश पहुंची एक भारतीय छात्रा (Indian Student) ने बुधवार को आपबीती सुनाई कि पोलैंड में दाखिल होने की अनुमति देने से पहले यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian Soldiers) ने बेहद अजीब बर्ताव कर उस जैसे कई मेडिकल विद्यार्थियों को मानसिक रूप से परेशान किया. छात्रा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved