मॉस्को। रूस के विपक्षी नेता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी एलेक्सी नवलनी की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। उनके एक प्रवक्ता ने कहा है कि विमान यात्रा के दौरान उन्हें किसी ने चाय में जहर मिला कर दे दिया। नवलनी किसी काम से साइबेरिया गए थे और वहां से मॉस्को लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नवलनी की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
नवलनी की प्रवक्ता कीरा यारम्यश ने ये जानकारी ट्विटर पर दी। उन्होंने लिखा है कि नवलनी की जान खतरे में है। उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि वो कोमा में चले गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक गर्म चाय में जहर मिलाने के चलते ये शरीर में काफी तेजी से फैला। इस बीच पुलिस की टीम भी हॉस्पिटल पहुंच गई है। कीरा ने ट्विटर पर लिखा, ‘नवलनी को बेहद घातक जहर दिया गया है। वे अब आईसीयू में भर्ती हैं।
Russian opposition leader Alexey Navalny (@Navalny) has been reportedly poisoned, he is now in intensive care in serious condition. His spokeswoman suspects the toxin was hidden in his tea.
Read: https://t.co/D087CMVQWWhttps://t.co/jUEYHnNJ6S
— Anonymous (@YourAnonCentral) August 20, 2020
नवलनी की प्रवक्ता ने ये भी दावा किया है कि वो सुबह सिर्फ चाय पीते हैं। ऐसे में जहर उनकी चाय में मिलाया गया। उन्होंने बताया कि विमान के अंदर नवलनी उल्टियां करने लगे, जिसके तुरंत बाद फ्लाइट की इमजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
इस बीच रूस की TASS न्यूज़ एजेंसी ने ओमस्क इमरजेंसी हॉस्पिटल के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इस बात की पक्की जानकारी नहीं है कि नवलनी को जहर दिया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नवलनी को स्ट्रेचर पर ले जाया जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved