• img-fluid

    पुतिन को बड़ा झटका, रूस की शैतान मिसाइल RS-28 सरमत का चौथा टेस्ट भी फेल

  • September 23, 2024

    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) की सबसे शक्तिशाली परमाणु मिसाइल RS-28 सरमत (Nuclear missile RS-28 Sarmat) का टेस्ट फेल (Test Fail) हो गया है। इस मिसाइल को शैतान के नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उपग्रह से ली गई तस्वीरों में रूसी मिसाइल परीक्षण स्थल पर एक बहुत बड़ा गड्ढा दिखाई दिया है। इसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

    RS-28 सरमत मिसाइल को रूस की सैन्य शक्ति में अहम हिस्सा माना जाता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि लगातार चौथी बार सरमत मिसाइल का परीक्षण विफल रहा है।


    विश्लेषक MeNMyR ने सोशल मीडिया पर आर्कान्जेस्क ओब्लास्ट में प्लेसेट्स्क कॉस्मोड्रोम की सैटेलाइट तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें कहा गया है, “जैसा कि स्पष्ट है, RS-28 सरमत परीक्षण पूरी तरह विफल रहा।

    सरमत मिसाइल रूस के हाइपरसोनिक एवांगार्ड ग्लाइड व्हीकल को भी ले जा सकता है। यह व्हीकल हाइपरसोनिक स्पीड से यात्रा कर सकता है और मिसाइल डिफेंस को धोखा देने के लिए अप्रत्याशित मार्ग में उड़ान भर सकता है।

    सरमत मिसाइल में 10 परमाणु वॉरहेड तैनात किए जा सकते हैं, जो दुश्मन के अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है। सरमत मिसाइल की रेंज 18000 किलोमीटर है। यह मिसाइल रूस से अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम तक को नष्ट करने में सक्षम है। आर-28 सरमत मिसाइल 35 मीटर लंबी है। पुतिन का दावा है कि यह मिसाइल रूस के दुश्मनों को दो बार सोचने पर मजबूर कर देगी।

    उन्होंने कहा, “मिसाइल साइलो में विस्फोटित हो गई, जिससे एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया और परीक्षण स्थल नष्ट हो गया। सरमत एक तरल ईंधन वाली मिसाइल है, इसलिए यह दुर्घटना वास्तविक प्रक्षेपण गतिविधि से अलग हो सकती है।”

    Share:

    जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत ने राहुल गांधी के बयान को बताया सही, बोले- लेकिन कांग्रेस शासन में सिखों का हुआ उत्पीड़न

    Mon Sep 23 , 2024
    नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिका (America) में सिख समुदाय (Sikh community) को लेकर दिए बयानों पर चर्चाएं जारी हैं। इसी बीच तख्त दमदमा साहिब (Takht Damdama Sahib) के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Jathedar Giani Harpreet Singh) ने उनके बयानों को ‘सही’ करार दिया है। हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved