img-fluid

रूस की नई आईसीबीएम सभी मिसाइल रोधी डिफेंस को भेदने में सक्षम

April 21, 2022


मॉस्को । रूस (Russia) ने आरएस-28 सरमत इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) सभी मिसाइल रोधी डिफेंस (All Anti-Missile Defenses) को भेदने में सक्षम है (Capable of Penetrating) । देश के उत्तर में स्थित प्लेसेट्स्क कॉस्मोड्रोम से (From Plesetsk Cosmodrome) इसे सफलतापूर्वक लॉन्च किया (Launched Successfully) ।


आरटी (रसिया टूडे) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि बुधवार को किया गया यह परीक्षण रूस के रणनीतिक बलों द्वारा नए हथियार अपनाने के लिए आवश्यक परीक्षणों की एक सीरीज का हिस्सा था। रूस के सुदूर पूर्व में एक परीक्षण स्थल से मिसाइल ने पूरे देश में उड़ान भरी। नई साइलो-आधारित मिसाइल आर-36एम/आर-36एम2 वोएवोडा आईसीबीएम की जगह लेगी। सेना ने कहा कि अपनी पूर्ववर्ती की तुलना में, सरमत अधिक हथियार ले जाने में सक्षम है, साथ ही ‘हाइपरसोनिक ग्लाइडर इकाइयों’ सहित नए प्रकार के हथियार भी इसमें लगाए जा सकते हैं।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस लॉन्च को रूस के लिए ‘महान महत्व की घटना’ करार दिया और इसके सफल परीक्षण पर सेना को बधाई दी। पुतिन ने कहा, “नई प्रणाली में शीर्ष सामरिक और तकनीकी विशेषताएं हैं और यह सभी आधुनिक मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों को भेदने में सक्षम है। इसका दुनिया में कोई एनालॉग नहीं है और लंबे समय तक इसका कोई एनालॉग नहीं होगा।” नई मिसाइल का परीक्षण इस साल के अंत में पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद, सरमत आधिकारिक तौर पर सेवा में प्रवेश करेगी और देश के सामरिक मिसाइल बलों को हथियारों की आपूर्ति की जाएगी।

Share:

बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ लगी हाईकोर्ट में याचिका ख़ारिज

Thu Apr 21 , 2022
जबलपुर। मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की युगल पीठ (Couple Bench of Madhya Pradesh High Court) ने गुरुवार को बुल्डोजर कार्रवाई के खिलाफ लगी याचिका को खारिज कर दिया है, न्यायालय (Court) ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाकर्ता न तो पीडि़त है और न ही पीडि़त से कोई सीधा संबंध है, इसलिए मामला सुनवाई योग्य नहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved