नई दिल्ली (New Dehli)। मिडिल ईस्ट (middle east)में चल रहे इजरायल-हमास जंग (Israel-Hamas war)के बीच रूस ने एक बार फिर अपनी ताकत (Strength)दिखाई है. पूरी दुनिया (whole world)में आज रविवार (17 दिसंबर) को मनाए जा रहे स्ट्रैटजिक मिसाइल फोर्सेज डे के एक दिन पहले रूस ने दुनिया को अपने परमाणु मिसाइलों की ताकत दिखाई है.
एक वीडियो सामने आया है जिसमें रात के अंधेरे में रूसी सेना ने यार्स अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल को तैनात कर अपनी सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया है. युद्ध के हालात के बीच यह दूसरी बार है जब रूस ने ऐसा किया है.
मिसाइल फॉर्मेशन के साथ 100 किलोमीटर दूर पहुंचे रूसी सैनिक
सूचना के मुताबिक यार्स मिसाइल सिस्टम के चालक दल रात के घने अंधेरे में तेकोवो मिसाइल फॉर्मेशन में 100 किलोमीटर दूर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने अपनी मिसाइलों को फायरिंग पोजीशन में सेट किया और कमांड के आदेश पर वापस अपने बेस पर लौट गए. यह युद्ध की स्थिति में तैयारी के जायजा के तौर पर देखा जा रहा है.
हालांकि लंबे समय से यूक्रेन से युद्ध लड़ रहे रूस से सामने आया यह वीडियो बेहद खास माना जा रहा है. यह मिसाइल इतनी ताकतवर है कि अमेरिका तक परमाणु हमला कर सकती है. यह मिसाइल अपने साथ कई परमाणु बम ले जा सकती है. इसके पहले अगस्त में रूस ने इस महाविनाशक हथियार के साथ युद्ध अभ्यास किया था.
12 हजार किलोमीटर है मिसाइल की रेंज
इस मिसाइल की रेंज 12 हजार किमी है और यह अमेरिका तक तबाही मचा सकती है. इसकी ताकत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रूसी यार्स इतना खतरनाक है कि केवल एक मिसाइल अपने साथ कई परमाणु बम ले जा सकती है. इसे ख़ासतौर पर अमेरिका के लिए चेतावनी के तौर पर देखा जाता है.
रूस का अपराजेय हथियार है यार्स मिसाइल
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इरादा है कि यार्स मिसाइल सिस्टम को रूस के ‘अपराजेय हथियारों’ में शामिल किया जाए. यह जमीनी रास्ते से परमाणु हमला करने का मुख्य हथियार है. इसे ट्रक पर लेकर कहीं भी ले जाया जा सकता है या फिर उसे मिसाइल साइलो में रखा जा सकता है.
3 सालों से यूक्रेन में जंग लड़ रहा रूस
आपको बता दें कि रुस ने यूक्रेन पर 2021 में हमला किया था. वह पड़ोसी देश पर भीषण हमले कर रहा है. रूस ने पिछले दिनों ऐलान किया है कि वह बेलारूस में परमाणु हथियार तैनात करने जा रहा है. इन हथियारों की तैनाती से नाटो देशों के साथ अमेरिका का टेंशन बढ़ गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved