• img-fluid

    Russia: गैस स्टेशन में आग लगने के बाद जोरदार धमाका, 12 की मौत, 60 से ज्यादा घायल

  • August 15, 2023

    मॉस्को (Moscow.)। रूस (Russia) में बड़ा हादसा (big accident ) हुआ है, जहां एक गैस स्टेशन में आग (fire in gas station) लगने से जोरदार धमाका (blast) हो गया। इस धमाके के कारण 12 लोगों की मौत (12 people died) हो गई है और 60 से ज्यादा लोग घायल (more than 60 people injured) हुए हैं। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घटना रूस के दागेस्तानी शहर की है।


    रिपोर्ट के अनुसार, आग हाइवे के किनारे स्थित एक ऑटो रिपेयर की दुकान में लगी थी और एक धमाके के साथ देखते ही देखते यह आग पास के ही गैस स्टेशन तक पहुंच गई। जिससे गैस स्टेशन भीषण आग की लपटों में घिर गया। इस आग के चलते एक मंजिला मकान भी जलकर खाक हो गया। इस आग से झुलसकर 12 लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

    एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया युद्ध जैसे हालात थे। दागेस्तानी के गवर्नर सर्गेई मेलीकोव ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। घायलों में 13 बच्चे शामिल हैं। आग इतनी भीषण थी कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे का समय लग गया। आग ने 600 स्कवायर मीटर के इलाके को अपनी चपेट में लिया।

    Share:

    हमने समय से पहले नई संसद बनाकर रख दी, नया भारत आत्मविश्वास से भरा: पीएम मोदी

    Tue Aug 15 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। देश ने आजादी (77th Independence Day) के 76 वर्ष पूरे कर लिए हैं। आज पूरा देश 77वां स्वतंत्रता दिवस (Swatantrata Diwas Celebration ) मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा राष्ट्र देशभक्ति से लबरेज है। इसके साथ ही दिल्ली से लेकर जम्मू कश्मीर तक सुरक्षा चाक चौबंद है। लाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved