मास्को (Moscow)। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine War) के बीच 25 महीने से अधिक समय से जारी युद्ध के बीच रूस (Russia) की तरफ से मिसाइल हमला (Missile Attack) किए जाने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिणी यूक्रेन (Odesa, Southern Ukraine) के ओडेसा में मिसाइल हमले में 14 लोगों की मौत हुई है। लगभग एक हफ्ते पहले भी रूस ने ओडेसा में मिसाइल हमला किया था। मिसाइल हमले में राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) और ग्रीक प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस (Greek Prime Minister Mitsotakis) बाल-बाल बचे थे। सात मार्च की इस घटना पर आई खबर के मुताबिक दोनों काला सागर का दौरा कर रहे थे। इसी समय मिसाइल हमले का प्रभाव महसूस किया गया। विस्फोट इन नेताओं के काफिले से केवल 500 मीटर दूर होने का दावा किया गया।
यूक्रेनी नौसेना के प्रवक्ता दिमित्रो प्लेटेनचुक के मुताबिक मिसाइल हमले में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य घायल भी हुए। इस घटना के संबंध में सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस सुरक्षित बच निकले। रूस के साथ दो साल से अधिक समय से जारी हिंसक संघर्ष के बीच यूक्रेन के सीमावर्ती इलाकों और अग्रिम पंक्ति की साहसिक यात्राओं को लेकर जेलेंस्की अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। युद्धग्रस्त देश होने के बावजूद उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक, राष्ट्रपति बाइडन सरीखे कई वैश्विक नेताओं की मेजबानी भी की है।
युद्ध की दूसरी वर्षगांठ पर ड्रोन से हमला
इससे पहले बीते 23-24 फरवरी की दरम्यानी रात ओडेसा में रूस ने ड्रोन से हमला किया था। कीव इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, युद्ध की दूसरी वर्षगांठ पर हमले में रूसी ड्रोन हमलों में तीन नागरिक मारे गए थे। ओडेसा ओब्लास्ट के गवर्नर ओलेह किपर के मुताबिक, बचाव दल को एक पीड़ित का शव उस समय मिला जब वह हमले वाली जगह पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। बाद में क्षतिग्रस्त इमारत के मलबे से दो और शव निकाले गए। रूसी सेना ने ड्रोन से ओडेसा ओब्लास्ट को निशाना बनाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved