मॉस्को: अमेरिका के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) को टक्कर देने के लिए रूस ने अपना नेविगेशन सिस्टम लांच किया है. रूस की इंटरफैक्स समाचार एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि रोसकॉस्मोस स्पेस एजेंसी ने सोमवार को उत्तरी कॉस्मोड्रोम से ग्लोनास-के नेविगेशन सिस्टम ले जाने वाला अपना सोयुज-2.1 बी रॉकेट लॉन्च किया. एजेंसी ने मंत्रालय का हवाला देते हुए कहा, ‘अंतरिक्ष दल ने नेविगेशन ग्लोनास-के प्रणाली के साथ सोयुज-2.1 बी मध्यम श्रेणी के प्रक्षेपण यान को सफलतापूर्वक लॉन्च कर लिया है.’
मास्को से लगभग 800 किमी (500 मील) उत्तर में स्थित प्लासेत्स्क कोस्मोड्रोम से सोयुज रॉकेट की मदद से ग्लोनास-के नेविगेशन सिस्टम को अंतरिक्ष में छोड़ा गया था. ‘ग्लोनास-के’ रूसी ग्लोनास रेडियो-आधारित उपग्रह नेविगेशन प्रणाली के एक भाग के रूप में एक नेविगेशन उपग्रह है. रूस ने पिछले दो दशकों में ग्लोनास सिस्टम को विकसित करने पर अरबों डॉलर खर्च किए हैं, जिसे यूएस ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के संभावित प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जाता है.
क्रीमिया पुल पर विस्फोट के बाद रूस लेगा सख्त फैसले
अपना नेविगेशन सिस्टम लांच करने के साथ ही रूस क्रीमिया के पुल पर हुए विस्फोट पर यूक्रेन के खिलाफ जल्द ठोस कदम उठा सकता है. पुतिन आज देश की सुरक्षा परिषद के साथ मीटिंग कर युद्ध और क्रीमिया हमले पर कड़ी कार्रवाई के लिए कार्य योजना तैयार कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved