डेस्क: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध (War) को तीन साल होने वाले हैं, लेकिन इनके बीच तनाव खत्म होता नहीं दिख रहा है. रूस की तरफ से लगातार मिसाइल (Missile) हमला जारी है. अब खबर है कि रूस यूक्रेन पर एक बड़े हमले की तैयारी कर रहा है. यूक्रेन की इंटेलिजेंस (Intelligence) का दावा है कि रूसी सेना अपने इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल RS-26 Rubezh को यूक्रेन पर छोड़ने की तैयारी कर रहा है.
यूक्रेन इंटेलिजेंस ने ये भी दावा किया है कि रूस इस मिसाइल को कपुस्टिन यार एयर बेस से लॉन्च कर सकता है. इस इलाके को अस्त्रखान भी कहते हैं. बताया जाता है कि यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है, हालांकि, रूस हमले के दौरान परमाणु बम इसमें रखेगा, इसकी संभावना बहुत कम है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved