• img-fluid

    कीव पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा रूस, नई सैटेलाइट इमेज आयी सामने, ज़ेलेंस्की भी बोले- अगले 24 घंटे बहुत कठिन

    February 28, 2022

    कीव। रूस और यूक्रेन के बीच खूनी जंग (Ukraine- Russia War ) जारी है. एक तरफ जहां 4 दिनों से रूस (Russia) यूक्रेन ( Ukraine) पर लगातार मिसाइले (Missile) छोड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच बन रही इस स्थिति को देखते हुए अन्य देश भी चिंता में आ गए हैं. दरअसल रूस को नई सैटेलाइट इमेज के जरिए कीव पर हमले की तैयारी करता देखा गया है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Ukrainian President Volodymyr Zelensky) ने कहा कि अगले 24 घंटे बहुत कठिन होने वाले है।
    मालूम हो कि दोनों देशों के रिश्तें पिछले एक महीने से खराब चल रहे थे. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ( Russian President Vladimir Putin) की ओर से सैन्य कार्रवाई के आदेश के बाद गुरूवार सुबह से ही यूक्रेन पर हमले किए जा रहे हैं. हालांकि रविवार को दोनों देश एक बार फिर बातचीत के लिए सहमत हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस और यूक्रेन बेलारूस और यूक्रेन की सीमा पर युद्ध के बीच बातचीत के लिए सहमत हुए हैं. दोनों देशों के प्रतिनिधि बेलारूस और यूक्रेन के बॉर्डर पर इकट्ठा हो रहे हैं.



    यूक्रेन में फिलहाल भीषण तबाही का आलम है. इस वार में कई लोगों की जानें जा चुकी है तो कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. वहीं यूक्रेन में नागरिकों पर हमले के साथ सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसे देख आपको अपनी आंखे नम होने से रोकना मुश्किल हो जाएगा.

    इस बीच मॉस्को और कीव के बीच बढ़ते तनाव के दौरान यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने रविवार (स्थानीय समय) को G7 विदेश मंत्रियों के साथ बैठक की और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा शुरू किए गए युद्ध को रोकने के लिए नए “दर्दनाक प्रतिबंधों” को लेकर चर्चा की. इसके बाद दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट में लिखा, “G7 विदेश मंत्रियों के साथ बैठक. भागीदार यूक्रेन को अपना बचाव करने के लिए और अधिक व्यावहारिक साधन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं. यूक्रेन के लिए रक्षात्मक हथियार, सैन्य उपकरण और वित्तीय सहायता जारी है. हमने पुतिन के युद्ध को रोकने के लिए नए दर्दनाक प्रतिबंधों पर भी चर्चा की.”

    Share:

    16 करोड़ के इस इंजेक्‍शन से बची एक बच्‍चे की जान

    Mon Feb 28 , 2022
    बिलासपुर । दो साल की मासूम (girl) एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित थी जिसका इलाज इतना महंगा (Costly Injection) था कि इसे कराने की हिम्मत एक आम परिवार में तो कतई नहीं थी। ऐसे में एक चमत्कार हुआ और उस बच्ची(girl) को नई जिंदगी मिली। दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) से ग्रसित 24 महीने की सृष्टि रानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved