• img-fluid

    भारत के सुख-दुख का साथी और भरोसेमंद दोस्त है रूस – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • July 09, 2024


    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि रूस (Russia) भारत के सुख-दुख का साथी और भरोसेमंद दोस्त है (Is India’s Companion and Trusted Friend in all its joys and sorrows) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की फिल्म का गाना ‘सिर पर लाल टोपी रूसी’ भी गुनगुनाया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।


    पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से भारत और रूस के बीच जो अनोखा रिश्ता है, मैं उसका कायल रहा हूं। रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है, भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त। रूस में सर्दी के मौसम में टेंपरेचर कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए। भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है। ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है।

    इसके बाद पीएम मोदी ने राज कपूर की फिल्म ‘श्री 420’ के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि वो गाना यहां कभी घर-घर में गाया जाता था, ‘सिर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ये गीत भले ही पुराना हो गया हो, लेकिन इसके सेंटीमेंट एवरग्रीन हैं। पीएम मोदी ने कहा, “आज 9 जुलाई है और आज के दिन मुझे शपथ लिए पूरा एक महीना हुआ है। आज से ठीक एक महीने पहले 9 जून को मैंने तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी और उसी दिन मैंने एक प्रण लिया था कि अपने तीसरे कार्यकाल में मैं तीन गुनी ताकत के साथ काम करूंगा। तीन गुनी रफ्तार से काम करूंगा। ये भी एक संयोग है कि सरकार के कई लक्ष्यों में भी 3 का अंक छाया हुआ है।”

    उन्होंने कहा, ”पिछले 10 सालों में देश ने विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, उसे देखकर दुनिया हैरान है। दुनिया के लोग जब भारत आते हैं तो कहते हैं कि भारत बदल रहा  है। वो ऐसा क्या देख रहे हैं? वो देख रहे हैं भारत का कायाकल्प, भारत का नवनिर्माण, वो साफ-साफ देख पा रहे हैं। जब भारत जी-20 समिट जैसे सफल आयोजन करता है तब दुनिया एक स्वर से बोल उठती है, भारत तो बदल रहा है। जब भारत 10 वर्षों में अपनी एयरपोर्ट की संख्या को बढ़ाकर दोगुना कर देता है, दुनिया कहती है वाकई भारत बदल रहा है, जब भारत 10 वर्षों में 40 हजार किलोमीटर से ज्यादा रेल लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन कर देता है, तो दुनिया को भी भारत की ताकत का एहसास होता है।”

    Share:

    इंदौर में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधरोपण किया लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने

    Tue Jul 9 , 2024
    इंदौर । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने मंगलवार को इंदौर में (In Indore) ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत(Under ‘Ek Ped Maa Ke Naam’ campaign) पौधरोपण किया (Planted Saplings) । मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 51 लाख पौधे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved