img-fluid

रूस ने तीन साल की जंग में पहली बार दिए शांति के संकेत, पुतिन ने यूक्रेन के साथ वार्ता का रखा प्रस्ताव

  • April 22, 2025

    नई दिल्‍ली । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग (War) में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया, जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने तीन साल के युद्ध में पहली बार यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता का प्रस्ताव रखा। पुतिन ने संभावित युद्धविराम पर भी तत्परता दिखाई है। यह पहल ईस्टर के 30 घंटे के युद्धविराम के बाद सामने आई है, जिसे दोनों पक्षों ने शुरू किया था लेकिन जमीन पर उसका पूरी तरह पालन नहीं हुआ। यूक्रेन ने ईस्टर के मौके पर पुतिन के युद्धविराम को धोखा बताते हुए आरोप लगाया था कि 30 घंटे में यूक्रेन पर करीब 3000 हमले हुए।

    रूसी राज्य मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में पुतिन ने कहा कि ईस्टर ट्रूस के बाद लड़ाई फिर से शुरू हो गई है, लेकिन मॉस्को शांति की दिशा में काम करने को तैयार है। उन्होंने यूक्रेन से भी इसी तरह के रुख की अपेक्षा जताई।

    क्रेमलिन ने पुतिन की बातों पर लगाई मुहर
    क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इंटरफैक्स समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, “जब राष्ट्रपति ने नागरिक ठिकानों पर हमले न करने के विषय पर चर्चा की बात कही, तो उनका मतलब यूक्रेनी पक्ष के साथ प्रत्यक्ष वार्ता और विचार-विमर्श से था।” पेसकोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति समझौते की समयसीमा संबंधी टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन उन्होंने कहा, “रूस शांति समाधान की खोज के लिए अमेरिका के साथ काम जारी रखे हुए है और हमें उम्मीद है कि यह प्रयास सफल होंगे।”


    जेलेंस्की का जवाब
    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को कहा कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल इस सप्ताह बुधवार को लंदन में अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। यह बैठक पिछले हफ्ते पेरिस में हुई वार्ता की अगली कड़ी होगी। हालांकि जेलेंस्की ने अपने बयान में पुतिन के द्विपक्षीय वार्ता प्रस्ताव का कोई सीधा उल्लेख नहीं किया। उन्होंने कहा, “यूक्रेन, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस और अमेरिका हम सभी निर्विवाद युद्धविराम और फिर स्थायी शांति की दिशा में रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ने को तैयार हैं।”

    ट्रंप की उम्मीदें बढ़ी
    ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में कहा था कि अगर वार्ता में प्रगति नहीं होती, तो अमेरिका वार्ता से हट सकता है। हालांकि रविवार को ट्रंप ने कहा, “उम्मीद है कि दोनों पक्ष इस सप्ताह किसी समझौते पर पहुंच सकते हैं।”

    रूस पर वादा खिलाफी का आरोप
    यूक्रेनी राष्ट्रपति के अनुसार, देश की सेना ने 30 घंटे के ईस्टर युद्धविराम के बीच करीब 3000 युद्धविराम उल्लंघन किए, जिसमें सबसे अधिक हमले पोकरोव्स्क इलाके में हुए। वहीं, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने उनके ठिकानों पर 444 बार गोलीबारी की और 900 से अधिक ड्रोन हमले किए गए, जिनमें नागरिकों की मौत और घायल होने की घटनाएं भी हुईं।

    शांति की शर्तें बन रहीं बाधा
    रूस अभी तक अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है, जिसमें यूक्रेन को उन सभी क्षेत्रों को रूस को सौंपना होगा जिन्हें पुतिन ने “अधिग्रहित” बताया है, साथ ही यूक्रेन को स्थायी रूप से तटस्थ राष्ट्र बनने को भी कहा गया है। यूक्रेन ने इन शर्तों को आत्मसमर्पण जैसा बताया है और कहा है कि ऐसा करना उसे फिर से असुरक्षित बना देगा।

    Share:

    आपके पर्स में 500 रुपये का नोट असली है या नकली? गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट - ऐसे करें चेक

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्ली । क्या आपके बटुए में 500 रुपये का नोट(500 Rupee Note) है? अगर हां.. तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने बाजार (Market)में पहले से ही चलन में आए 500 रुपये के नए नकली नोट के बारे में ‘हाई अलर्ट’ जारी किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved