• img-fluid

    पश्चिमी देशों पर भड़का रूस, फिर दी चेतावनी- परमाणु हथियारों से ही होगा तीसरा विश्व युद्ध

  • March 03, 2022

    मॉस्को: व्लादिमीर पुतिन द्वारा रूस के परमाणु निवारक बलों (Nuclear Deterrent Forces) को ‘विशेष’ अलर्ट पर रखने के चार दिन बाद और मॉस्को द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू करने के एक हफ्ते बाद, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई विक्टरोविच लावरोव (Sergeĭ Viktorovich Lavrov) ने गुरुवार को मीडिया से कहा, “यह स्पष्ट है कि तृतीय विश्व युद्ध परमाणु हथियारों से होगा.”

    जानें रूसी विदेश मंत्री सर्गेई विक्टरोविच लावरोव ने क्या कहा
    लावरोव ने कहा, “मैं यह बताना चाहूंगा कि पश्चिमी देशों के नेताओं के दिमाग में परमाणु युद्ध का विचार लगातार घूम रहा है, न कि रूसियों के दिमाग में. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम किसी भी तरह के उकसावे की अनुमति नहीं देंगे, जिससे हमारा संतुलन बिगड़ जाए.”

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रूस के पास परमाणु हथियारों का दुनिया का सबसे बड़ा जखीरा है और बैलिस्टिक मिसाइलों का बड़ा भंडार है, जो देश के डिफेंस फोर्स की रीढ़ हैं. व्लादिमीर पुतिन ने 27 फरवरी को पश्चिमी देशों पर अपने देश के खिलाफ “अमित्र” कदम उठाने का आरोप लगाते हुए, रूस के परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया था.


    लावरोव ने एक दिन पहले भी दी थी परमाणु युद्ध की चेतावनी
    क्या मॉस्को राजनीतिक रूप से अलग-थलग महसूस कर रहा है? इन अटकलों को खारिज करते हुए, सर्गेई विक्टरोविच लावरोव ने कहा कि यूक्रेन कैसे रहता है इस सवाल को उसके लोगों द्वारा परिभाषित किया जाना चाहिए. इससे एक दिन पहले भी रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने आगाह किया कि तीसरा विश्वयुद्ध एटमी हथियारों से लड़ा जाएगा, दुनिया में भारी तबाही मचेगी.

    उन्होंने कहा, यही कारण है कि एटमी हथियार हासिल करने की यूक्रेन की योजना पर मॉस्को की जवाबी कार्रवाई बहुत जरूरी है. लावरोव ने दावा किया कि रूस यूक्रेन को एटमी हथियार हासिल नहीं करने देगा. रूसी विदेश मंत्री ने कहा था, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के नेतृत्व में एटमी हथियार हासिल करने की योजना मूल रूप से पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा होगी. इसका जवाब देना जरूरी है.

    यूक्रेन सरकार ने लगाया नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप
    इससे पहले यूक्रेनी सरकार ने रूसी सुरक्षा बलों पर युद्ध में नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है, जो अब आठवें दिन में प्रवेश कर गया है. वहीं, रूसी विदेश मंत्री लावरोव ने कहा है कि यूक्रेन में सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट करने के लिए सैनिकों को उच्च-सटीक हथियारों का उपयोग करने के सख्त आदेश दिए गए हैं. लावरोव ने साथ ही कहा कि शांति के लिए यूक्रेन के साथ रूस बातचीत का सिलसिला जारी रखेगा.

    Share:

    महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की 7 मार्च तक हिरासत बढ़ी

    Thu Mar 3 , 2022
    मुंबई । विशेष पीएमएलए अदालत (Special PMLA Court) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) में मंत्री (Minister) और राकांपा नेता नवाब मलिक (NCP leader Nawab Malik) की प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत (ED Custody) 7 मार्च (March 7) तक बढ़ा दी है (Extended) । यह मामला दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग (Dawood Ibrahim Money Laundering Case) से जुड़ा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved