कीव । खेरसान से वापसी (return from Kherson) के बाद रूस (Russia) ने एक बार फिर से यूक्रेन (ukraine) पर भीषण हमला करते हुए एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें दागी (Russia fired missiles) है। वहीं, यूक्रेन की ओर से तैनात एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) ने रूस के कई मिसाइलों को मार भी गिराया है।
रूसी हमले के बाद यूक्रेनी अधिकारियों ने आपातकालीन बिजली आपूर्ति बंद करने (ब्लैकआउट) की घोषणा की। वहीं कीव स्थित दो आवासीय इमारतें को भी मिसाइलों से निशाना बनाया गया है। रूस ने ऊर्जा और अन्य प्रतिष्ठानों पर हमला किया जिसके तुरंत बाद राजधानी कीव सहित अन्य स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
यूक्रेन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थिति को गंभीर बताते हुए देशवासियों से बिजली के उपयोग में कटौती करने का आग्रह किया। बिजली प्रदाता कंपनी डीटीईके ने राजधानी में आपातकालीन ब्लैकआउट की घोषणा की। अधिकारियों ने अन्य जगहों पर भी इसी तरह के कदमों की घोषणा की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved