मास्को (Moscow) । रूस (Russia) की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की (Diesel-electric submarine Petropavlovsk-Kamchatsky) ने जापान सागर (Japan sagar) से 1000 किलोमीटर की दूरी पर कलिबर क्रूज मिसाइल (caliber cruise missile) का परीक्षण किया। प्रशांत बेड़े ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।
प्रशांत बेड़े के प्रेस कार्यालय ने कहा कि इस पनडुब्बी के चालक दल ने जापान सागर में युद्ध अभ्यास योजना के हिस्से के रूप में पानी के नीचे से एक कैलिबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। मिसाइल से एक तटीय लक्ष्य को निशाना बनाया गया।
कैलिबर मिसाइल ने खाबरोवस्क क्षेत्र में करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्थित सुरकुम के सामरिक क्षेत्र पर तटीय लक्ष्य निश्चित समय पर भेदा। इस दौरान मिसाइल फायरिंग क्षेत्र में प्रशांत बेड़े के जहाजों के साथ-साथ नौसेना के विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया। (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved