img-fluid

परीक्षण अभ्यास में रूस ने समंदर से दागी कैलिबर क्रूज मिसाइल

March 03, 2023

मास्को (Moscow) । रूस (Russia) की डीजल-इलेक्ट्रिक पनडुब्बी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की (Diesel-electric submarine Petropavlovsk-Kamchatsky) ने जापान सागर (Japan sagar) से 1000 किलोमीटर की दूरी पर कलिबर क्रूज मिसाइल (caliber cruise missile) का परीक्षण किया। प्रशांत बेड़े ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है।

प्रशांत बेड़े के प्रेस कार्यालय ने कहा कि इस पनडुब्बी के चालक दल ने जापान सागर में युद्ध अभ्यास योजना के हिस्से के रूप में पानी के नीचे से एक कैलिबर क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। मिसाइल से एक तटीय लक्ष्य को निशाना बनाया गया।

कैलिबर मिसाइल ने खाबरोवस्क क्षेत्र में करीब एक हजार किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्थित सुरकुम के सामरिक क्षेत्र पर तटीय लक्ष्य निश्चित समय पर भेदा। इस दौरान मिसाइल फायरिंग क्षेत्र में प्रशांत बेड़े के जहाजों के साथ-साथ नौसेना के विमानों की आवाजाही को रोक दिया गया। (हि.स.)

Share:

World Bank के अध्यक्ष पद के लिए भारत ने अजय बंगा के नामांकन का किया समर्थन

Fri Mar 3 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत ने विश्व बैंक (World Bank) के अध्यक्ष पद (presidency) के लिए अजय बंगा (Ajay Banga) के नामांकन को अपना समर्थन दिया है। भारत (India) ने कहा कि उनका नामांकन ऐसे समय में हुआ है, जब संस्था अगली पीढ़ी के सुधारों पर विचार कर रही है। अजय बंगा भारतीय मूल के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved