• img-fluid

    Russia ने पौलेंड में रूसी सैनिकों के स्मारकों को तोड़ने पर जताई आपत्ति, बताया शर्मनाक

  • April 04, 2024

    मॉस्को (Moscow)। पोलैंड (Poland) में रूसी सैनिकों (Russian troops) के करीब 465 स्मारकों को नष्ट (465 monuments destroyed) कर दिया गया है, जिसे रूसी विदेश मंत्रालय (Russian Foreign Ministry) ने शर्मनाक करार दिया है। मंत्रालय ने कहा कि पोलैंड सरकार (Government of Poland) की इस कार्रवाई ने द्वितीय विश्व युद्ध की स्मृति (World War II memory) को मिटाने का प्रयास किया है। गौरतलब है कि पिछले दो साल से भी अधिक समय से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, जिसमें में हजारों लोगों की मौत हो गई है। यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखने का विरोध करते हुए पोलैंड ने यह कार्रवाई की है।


    रूसी विदेश मंत्रालय ने जताई आपत्ति
    रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि पोलैंड में हमारे वीर सैनिकों के 465 स्मारकों को नष्ट कर दिया गया है। यह शर्मनाक है। द्वितीय विश्व युद्ध और पोलिश राष्ट्र को बचाने के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले 6,00,000 सोवियत सैनिकों की स्मृति को मिटाने का एक शर्मनाक कार्य है।

    पहले भी ऐसी कार्रवाई कर चुका है पोलैंड
    इससे पहले 2022 में भी, द्वितीय विश्व युद्ध के मास्को के प्रभुत्व के प्रतीकों को हटाने के लिए पोलैंड में लाल सेना के सैनिकों के चार कम्युनिस्ट-युग के स्मारकों को नष्ट कर दिया गया था। श्रमिकों ने पोलैंड भर में चार अलग-अलग स्थानों पर स्मारकों को नष्ट करने के लिए ड्रिल और भारी उपकरणों का इस्तेमाल किया था। गौरलतब है कि 1989 में कम्युनिस्ट शासन खत्म करने के बाद से, पोलैंड सार्वजनिक स्थानों से मास्को के अतीत के प्रभुत्व के प्रतीकों, स्मारकों और पट्टिकाओं को हटा रहा है।

    Share:

    कैंसर के इलाज में सहायक हिमालय की नम जलवायु में पाई जाने वाली औषधीय प्रजाति बिरमी खतरे में

    Thu Apr 4 , 2024
    शिमला (Shimla)। हिमालय (Himalayan) की ठंडी और नम जलवायु (Cold and humid climate) में पाई जानी वाली औषधीय प्रजाति बिरमी (Medicinal species Birmi) खतरे में है। कैंसर के इलाज में सहायक (helpful cancer treatment) यह सदाबहार औषधीय पौधा (Evergreen medicinal plant) हिमाचल प्रदेश (Himachal Prasesh) के कुल्लू, ननखड़ी, रामपुर और गोपालपुर इलाके में पाया जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved