• img-fluid

    यूक्रेन के खिलाफ रूस ने तैनात किए किराए के सैनिक, यह है वजह

    April 22, 2022

    नई दिल्‍ली । रूस (Russia) को यूक्रेन (Ukraine) में जंग छेड़े हुए 50 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. अभी भी दुनिया की सबसे बड़ी ताकतों में से एक रूस यूक्रेन को झुकाने में कामयाब नहीं हो पाया है. इस काम के लिए रूस ने अब किराए के लड़ाकों (fighter) को काम पर लगाया है.

    रूस ने हायर किए लड़ाके
    रूस ने यूक्रेन में अपनी लड़ाई और तेज कर दी है. इसी के तहत अब रूस ने किराए के सैनिक भी यूक्रेन में तैनात करने शुरू कर दिए हैं. ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक रूस ने सीरिया, लीबिया सहित अन्य देशों के किराए के लड़ाकों को यूक्रेन में लड़ने के लिए भेजा है. अखबार के मुताबिक करीब 20 हजार किराए के लड़ाकों को रूस ने यूक्रेन के डोनबास इलाके में तैनात किया है. रशियन कंपनी द वागनर ग्रुप ने इन भाड़े के लड़ाकों को किराए पर लिया है. इन्हे इनकी रैंक के मुताबिक 600 डॉलर से 3000 डॉलर तक हर महीने मेहनताने के तौर पर दिए जा रहे हैं.


    भाड़े के लड़ाकों से बढ़ती है क्रूरता!
    युद्ध मानवता के खिलाफ होने वाला एक अत्याचार है. एक दुर्भाग्यपूर्ण कहावत है प्यार और जंग में सब जायज है. सवाल उठता है कि आखिर रूस का इन लड़ाकों को यूक्रेन में तैनात करने के पीछे क्या मकसद है? इस सवाल के जवाब के तौर पर डिफेंस एक्सपर्ट शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जब इस तरह के भाड़े के लड़ाके युद्ध में उतारे जाते हैं तो युद्ध की क्रूरता और बढ़ जाती है. रूस का मकसद भी यही है कि यूक्रेन की जनता पर क्रूरता और अत्याचार को और बढ़ाया जाए. इससे युद्ध के नियमों के खिलाफ किए जाने वाले सभी तरह के गंदे और अनैतिक काम उन्हे खुद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

    रूसी सैनिकों की जान बचाने के लिए उठाया कदम
    दूसरा सवाल उठता है कि दुनिया की सबसे बड़ी सेना वाले देशों में शामिल रूस को आखिर किराए के लड़ाकों की जरूरत क्या था? इस बारे में डिफेंस एक्सपर्ट शैलेंद्र सिंह का कहना है कि अपने सैनिकों को मौत के मुंह में जाने से बचाने के लिए रूस को ये कदम उठाने की जरूरत पड़ी.

    क्या होते हैं किराए के लड़ाके?
    किराए के लड़ाके ऐसे सैनिक होते हैं जो युद्ध कर रही दोनों सेनाओं में से किसी के भी सदस्य नहीं होते हैं. अपने निजी फायदे के लिए किसी एक सेना की तरफ से लड़ते हैं. डिफेंस एक्सपर्ट शैलेंद्र सिंह ने बताया कि किराए के लड़ाके युद्ध में लड़ने के एवज में एक कीमत लेते हैं. जीत के लिए ये किसी भी हद तक उतर सकते हैं. ये बेरहम होते हैं.’

    Share:

    अब 5 से 12 साल के बच्चों को भी लगेगा टीका, केंद्रीय समिति ने की 'Corbevax' वैक्सीन की सिफारिश

    Fri Apr 22 , 2022
    नयी दिल्ली । भारत (India) के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने 5 से 11 साल तक की उम्र के बच्चों (Children) के लिए बायोलॉजिकल ई (Biological E) के कोविड-19 निरोधक टीके Corbevax के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी देने की सिफारिश की है। आधिकारी सूत्रों द्वारा गुरुवार को दी गई जानकारी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved