img-fluid

तेल आयात पर प्रतिबंध लगने के बाद भारत और चीन पर बढ़ेगी रूस की निर्भरता

June 01, 2022

नई दिल्ली। यूरोपीय संघ (European Union – EU) ने रूस (Russia) के तेल के आयात (oil imports) पर आंशिक प्रतिबंध (partial ban on ) लगाने पर सहमति जताई है. ऐसे में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) की निर्भरता भारत (India) और चीन (China) पर और बढ़ सकती है.

रूस के कच्चे तेल पर आंशिक प्रतिबंध लगाने से रूस को सालाना 10 अरब डॉलर तक का घाटा हो सकता है। ऐसे में रूस के तेल ब्रांड यूरल क्रूड को नए खरीदारों की जरूरत होगी. एशिया में रूस के तेल के सीमित खरीदार ही होंगे।


इसकी वजह यह है कि यूरल तेल श्रीलंका और इंडोनेशिया जैसे देशों में बड़ी मात्रा में आसानी से रिफाइन नहीं हो सकता. इन देशों में तेल प्रोसेसिंग की आधुनिक तकनीक नहीं है। यही वजह है कि रूस को अब चीन और भारत पर अधिक निर्भर रहना पड़ सकता है क्योंकि इन देशों में यूरल तेल की प्रोसेसिंग के लिए आधुनिक रिफाइनरीज हैं।

कारोबारियों का कहना है कि चीन का शंघाई शहर लंबे समय से लगे लॉकडाउन से अब उबर रहा है. इस वजह से चीन की सरकारी और निजी रिफाइनरी रूस से अधिक मात्रा में तेल खरीद सकती हैं. हालांकि, यूक्रेन पर हमले के बाद से चीन और भारत पहले ही रिकॉर्ड मात्रा में रूस से तेल खरीद रहे हैं. ऐसे में तेल खरीद को लेकर दोनों देशों की अपनी सीमाएं भी हैं।

ईयू नेताओं ने रूस पर नए प्रतिबंधों के तहत उसके तेल आयात पर पाबंदी लगाने पर सहमति जताई है। इस पाबंदी के तहत समुद्र के जरिये आने वाले रूस के तेल पर रोक रहेगी. हालांकि, पाइपलाइन के जरिये तेल के आयात पर अस्थाई छूट दी गई है। ईयू काउंसिल के अध्यक्ष चार्ल्स माइकल ने कहा कि रूस से होने वाले तेल आयात का दो-तिहाई से अधिक हिस्से पर रोक रहेगी।

ईयू की कार्यकारी ब्रांच की प्रमुख अर्सला वॉन डेर लेयेन का कहना है कि इस साल के अंत तक रूस से ईयू को होने वाले लगभग 90 फीसदी तेल आयात पर पाबंदी रहेगी।

Share:

राज्यसभा चुनाव बना कांग्रेस के लिए सिरदर्द, जाने कैसे आखिरी मिनट में मुश्किल हुई लड़ाई ?

Wed Jun 1 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) का संकट थमता नहीं दिख रहा है और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा मनोनीत कुछ नामों को लेकर जो उत्साह है, वह पलभर में खत्म हो सकता है. हरियाणा और राजस्थान (Haryana and Rajasthan) में अब चुनाव के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved