img-fluid

रूस ने कीव में भारतीय फार्मा गोदाम पर हमले से किया इनकार, कहा- यूक्रेनी मिसाइल से हुआ नुकसान

  • April 18, 2025

    नई दिल्ली. रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) द्वारा लगाए गए उस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि रूसी मिसाइल (Missile) ने कीव (Kiev) में भारतीय फार्मा (Indian pharma) कंपनी कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम को निशाना बनाया. रूस का कहना है कि ये हमला उसकी सेना द्वारा नहीं किया गया था, बल्कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली की मिसाइल गिरने से यह नुकसान हुआ.



    रूसी दूतावास ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि 12 अप्रैल 2025 को रूस ने कीव के पूर्वी हिस्से में स्थित कुसुम हेल्थकेयर के फार्मा गोदाम पर कोई हमला नहीं किया था और न ही ऐसा कोई इरादा था.

    इससे पहले यूक्रेन के भारत में स्थित दूतावास ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि रूसी मिसाइल ने भारतीय कंपनी के गोदाम को तबाह कर दिया. एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि रूस की मिसाइल ने यूक्रेन में भारतीय फार्मा कंपनी कुसुम के गोदाम को निशाना बनाया. मॉस्को एक ओर भारत से ‘विशेष मित्रता’ का दावा करता है, तो दूसरी ओर जानबूझकर भारतीय व्यापारिक संस्थानों पर हमला करता है, बच्चों और बुज़ुर्गों के लिए दवाइयों को नष्ट कर देता है.

    रूस ने खारिज किए आरोप
    हालांकि रूस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनकी सेना ने उस दिन यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, जैसे विमानन प्लांट, सैन्य हवाई अड्डा, बख्तरबंद वाहन मरम्मत कार्यशालाएं और ड्रोन असेंबली यूनिट्स को निशाना बनाया था, जो कीव से अलग स्थान पर स्थित हैं.रूसी दूतावास ने कहा कि सबसे संभावित कारण यह हो सकता है कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली से दागी गई कोई मिसाइल गलती से कुसुम हेल्थकेयर के गोदाम पर गिर गई हो और वहां आग लग गई हो.

    रूस ने यूक्रेन को लेकर कही ये बात
    रूस ने ये भी आरोप लगाया कि यूक्रेनी सेना अक्सर शहरी इलाकों में अपने डिफेंस सिस्टम तैनात करती है, जिससे ऐसे हादसे होते हैं. साथ ही कहा कि यह पहली बार नहीं है, पहले भी यूक्रेन की वायु रक्षा मिसाइलें लक्ष्यों से भटककर नागरिक क्षेत्रों में गिरी हैं. हालांकि ब्रिटेन के यूक्रेन में राजदूत मार्टिन हैरिस ने भी इस हमले पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी ड्रोन हमलों में कीव में एक प्रमुख फार्मा गोदाम तबाह हुआ है. उन्होंने कंपनी का नाम नहीं लिया था.

    हम नागरिक ढांचे को निशाना नहीं बनातेः रूस
    रूस ने दोहराया कि उसकी सेनाएं ‘विशेष सैन्य अभियान’ के दौरान कभी भी नागरिक ढांचे को निशाना नहीं बनातीं, और आरोप लगाया कि यूक्रेनी सेना जानबूझकर नागरिकों का मानव ढाल के रूप में उपयोग करती है.

    Share:

    Pentagon's order leaked, know what is the order... who is on target?

    Fri Apr 18 , 2025
    New Delhi. America is always on alert to teach a lesson to its enemies. Be it the tariff war with China or the open threat to bomb Iran. Now a secret order of the Pentagon, the US Department of Defense, has come to light, which says to use nuclear weapons as soon as possible on […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved