नई दिल्ली । शराब पीने (drinking alcohol) के बाद दोस्तों (Friends) के बीच झगड़े की खबर तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन नशे में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ जो किया वो जानकर आप हैरान हो जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, रूस (Russia) के उराल क्षेत्र के बश्कोर्तोस्तान (Bashkortostan) में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त का प्राइवेट पार्ट (private part) कुल्हाड़ी से काट दिया.
दरअसल 47 वर्षीय शख्स अपने 52 साल के बचपन के दोस्त के साथ शराब पी रहा था. नशे में ही दोनों दोस्तों ने प्राइवेट पार्ट की लंबाई मापने की प्रतियोगिता का फैसला किया. इसमें दूसरा शख्स अपने दोस्त से हार गया जिसके बाद दोनों में बहस हो गई.
इस बात से उस शख्स का दोस्त इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने कुल्हाड़ी से उसका प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. जानकारी के मुताबिक दोनों दोस्त दो दिनों से लगातार शराब पी रहे थे.
इसके बाद घायल शख्स को लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. उस शख्स को कुल्हाड़ी के चोट से प्राइवेट पार्ट वाली जगह पर बड़ा सा घाव हो गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता ने घटना को लेकर कहा, “दो दिनों से ये लोग शराब पी रहे थे जिसके कारण इनमें हिंसक बहस हो गई. जब बहस समाप्त हुई तो हमलावर ने एक कुल्हाड़ी निकाली और दोस्त के सिर पर वार किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया.
पीड़ित की चीख को सुनने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया और जिसके बाद उस व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोस्त के हमले की वजह से दूसरे शख्स को सिर में भी गंभीर चोट लगी है. आरोपी के दोषी पाए जाने पर उसे रूस के कानून के मुताबिक आठ साल तक की जेल का सामना करना पड़ सकता है.
इस घटना ने लोगों को व्लादिमीर निकोलायेव के अपराधों की याद दिला दी जिसने अपने दो दोस्तों को मार डाला था और फिर उनके मांस को अन्य दोस्त को कंगारू का मांस बताकर खिला दिया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved