• img-fluid

    रूस ने यूक्रेन पर किया सबसे बड़ा हवाई हमला, मिसाइल और ड्रोन की बारिश, राजधानी कीव समेत कई शहरों में धमाके

  • August 26, 2024


    कीव: रूस (Russia) की सेना ने यूक्रेन (Ukraine) पर भीषण हवाई हमला (air attack) बोला है। सोमवार सुबह रूस की ओर से यूक्रेन पर मिसाइल (missiles) और ड्रोन (drones) से हमले किए गए हैं। यूक्रेनी न्यूज पोर्टल द कीव इंडिपेंडेंट ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राजधानी कीव और यूक्रेन के दूसरे शहरों में 26 अगस्त की सुबह विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रूस की ओर से बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किए जाने से ये धमाके हुए। इसकी वजह से सुबह 6 बजे से ठीक पहले देश भर में हवाई हमले के सायरन बजने लगे। कीव के अलावा आसपास के शहरों में भी भीषण हमेल हुए हैं।


    रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कीव इंडिपेंडेंट के पत्रकारों ने सुबह 8:30 बजे से शहर में विस्फोटों की आवाज सुनी और इसके कुछ मिनट बाद फिर से कई और विस्फोटों की आवाज सुनी गई। शहर के मेयर इहोर तेरेखोव ने बताया कि खार्किव में भी विस्फोट सुने गए हैं। कीव के अलावा डेसा, विन्नित्सिया, जापोरिजिया, क्रेमेनचुक, डीनिप्रो, खमेलनित्सकी, क्रोपिव्नित्सकी, क्रिवी रिह में भी हमले हुए हैं।

    यूक्रेन और रूस में तेज हो रही लड़ाई
    यूक्रेन की वायुसेना ने 11 रूसी बमवर्षक विमानों के साथ-साथ रूस की ओर से कामिकेज ड्रोन की गतिविधि की सूचना दी थी। इसके बाद कई मिसाइल लॉन्च होने की बात एयरफोर्स ने कही। हालांकि बाद में यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि रूसी बमवर्षक विमान 11 नहीं बल्कि छह थे। यूक्रेन की ओर से कहा गया है कि बड़े पैमाने पर रूसी सेना ने ड्रोन और मिसाइल लॉन्च करते हुए उनकी जमीन को निशना बनाया है।

    रूस और यूक्रेन में जंग फरवरी 2022 से चल रही है लेकिन हाल के दिनों में यह भयावह रूप लेती जा रही है। यूक्रेन ने हालिया समय में रूस के बड़े क्षेत्र पर कब्जा जमाया है। यूक्रेनी आर्मी ने हाल ही में रूस के सारातोव शहर की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर ड्रोन से हमला कर बड़ा नुकसान पहुंचाया था। यूक्रेन ने रूस के सारातोव क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों में यूक्रेन ने ड्रोन से हमले किए। इसके बाद माना जा रहा था कि रूस पलटवार करेगा। ऐसा हुआ और सोमवार सुबह रूस की ओर से यूक्रेन पर ड्रोन और मिसाइल दागी गई।

    Share:

    रूस में यूक्रेन का 9/11 जैसा हमला, बिल्डिंग से टकराया सेना का ड्रोन, देखें वीडियो

    Mon Aug 26 , 2024
    मॉस्को: रूस और यूक्रेन युद्ध (russia and ukraine war) के बीच एक बड़ी खबर आई है। रूस में अमेरिका के 9/11 (America’s 9/11) के आतंकी हमले (Terrorist attacks) जैसा अटैक हुआ है। हालांकि यह हमला किसी आतंकी ने नहीं बल्कि यूक्रेन ने किया है। 9/11 के हमले में हवाई जहाज (airplane) बिल्डिंग से टकराया था। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved