कीव। यूक्रेन और रूस (Ukraine and Russia) के बीच युद्ध (War) लगातार तेज हो रहा है, आज इस युद्ध का आठवां दिन है, रूस की सेना ने राजधानी कीव (Kyiv) और दूसरे बड़े शहर खारकीव में भारी तबाही मचाई है। कई जगहों पर रिहाइशी इलाकों और अस्पतालों (Hospitals) पर भी भारी बमबारी की गई। वहीं यूक्रेन ने यह भी मान लिया है कि रूसी सेना (Russian army) ने खेरसन शहर पर अपना नियंत्रण कर लिया है। इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सभा (united nations assembly) में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि भारत ने इस मतदान में भाग नहीं लिया।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दी रुसी सेना को चेतावनी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों को चेतावनी देते हुआ कहा है कि रुसी सैनिक जल्द से जल्द यूक्रेन छोड़कर चले जाएं। उन्होंने कहा, मैं अपनी जमीन तुम्हारी लाशों से नहीं पाटना चाहता हूं, इसलिए तुम्हें चेतावनी दे रहा हूं कि यूक्रेन से चले जाओ।
रुस ने किया बड़ा दावा
वहीं दूसरी तरफ रूस ने बड़ा दावा किया कि उसके सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के 1600 से ज्यादा सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने दावा किया कि रूसी सशस्त्र बलों ने यूक्रेन के 1,600 से अधिक सैन्य ठिकानों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा, सैन्य ऑपरेशन के दौरान कुल 1,612 लक्ष्यों को निशाना बनाया गया, जिसमें यूक्रेनी सेना के 62 कमांड पोस्ट और संचार केंद्र, 39 एस-300, बुक एम-1 और ओसा वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली तथा 52 रडार स्टेशन शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved