
कीव। युद्ध के 8वें दिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) ने अपने रुख में नरमी बरतते हुए कहा कि उनका यूक्रेन में तख्तापलट का इरादा नहीं है और न ही राष्ट्रपति जेलेंस्की (राष्ट्रपति जेलेंस्की) की हत्या करना चाहते हैं। पुतिन ने कहा कि जेलेंस्की यूक्रेन के नेता हैं और वे उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सकारात्मक हैं।
रातभर मिसाइलों की बारिश, दहला यूक्रेन
यूक्रेन में कल कीव, खारकीव, खेरसन (Kyiv, Kharkiv, Kherson) सहित कई शहरों में रातभर मिसाइलों की बारिश होती रही। खारकीव तो खंडहर हो गया। वहीं राजधानी कीव में सुबह 15 मिनट के अंदर सिटी सेंटर एवं रेलवे स्टेशन (City Center and Railway Station) सहित 4 जगहों पर जबरदस्त धमाके हुए। ताबड़तोड़ हमले के डर से कीव लगभग खाली हो गया है। कुछ लोग बंकर में छिपे हैं तो लाखों लोग जान बचाने के लिए गांवों की ओर भाग गए। वहीं कई शहरों पर रूस ने कब्जा जमा लिया।
15 शहरों पर रूसी कब्जा
10 लाख का पलायन… 800 नागरिकों की मौत
रूस ने यूक्रेन के 15 बड़े शहरों पर कब्जा करने का दावा किया है, जबकि 15 और शहरों में युद्ध का सायरन बज चुका है। अब तक यूक्रेन से 10 लाख से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं और उसके 800 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन ने भी रूस के 6 हजार से ज्यादा सैनिकों को मारने का दावा किया है।
युद्ध खास
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved