• img-fluid

    सीरिया के ISIS अड्डों पर रूस ने की बमबारी, 21 से ज्यादा आतंकी ढेर

  • February 20, 2021

    दमिश्क। सीरिया में इजरायल के बाद अब रूस के लड़ाकू विमानों ने जमकर तबाही मचाई है। पिछले 24 घंटे में रूसी एयरस्ट्राइक में आईएसआईएस के कम से कम 21 आतंकी मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों घायल बताए जा रहे हैं। सीरियाई सरकार समर्थित रूस की एयरफोर्स ने पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कम से कम 130 जगहों पर एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया है। कुछ ही दिन पहले इजरायल ने भी सीरिया में कई मिसाइलें दागकर ईरान समर्थित मिलिशिया के ठिकानों को बर्बाद कर दिया था।


    ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि रूसी वायुसेना के पिछले 24 घंटे में किए गए 130 हवाई हमले में 21 आतंकी मारे गए हैं। ये हमले अलेप्पो, हामा और रक्का में आईएसआईएस के ठिकानों पर किए गए हैं। आईएसआईएस ने शनिवार को सरकारी सेना और मिलिशिया पर कई हमले किए थे। जिसके बाद रूसी वायुसेना ने यह जवाबी कार्रवाई की है। आईएसआईएस के इन हमलों में सीरियाई सरकार समर्थित मिलिशिया के 8 जवान मारे गए थे।
    इस समय भी सीरिया के बादिया क्षेत्र में सरकार समर्थित सेना और आईएसआईएस के लड़ाकों के बीच भीषण युद्ध जारी है। जिसमें रूसी सेना भी सीरियाई सरकारी सेना की तरफ से सहायता कर रही है। साल 2014 के बाद से ही सीरिया और ईराक आईएसआईएस का आतंक झेल रहे हैं। इससे पूरा सीरिया ही जंग के मैदान में बदल गया है। वर्तमान में सीरिया की राजधानी दमिश्क को छोड़कर कोई भी ऐसा इलाका नहीं है जो सीधे सरकार के नियंत्रण में हो। हर जगह या तो स्थानीय हथियारबंद गुट कब्जा बनाए हुए हैं या फिर आईएसआईएस के बचे हुए आतंकी।

    Share:

    महँगाई के बिरोध मे बाजार रहे बंद , कांग्रेस नेता उतरे सड़कों पर

    Sat Feb 20 , 2021
    ग्वालियर । डीजल , पेट्रोल , रसोई गैस ओर खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों के विरोध में बाजार बंद रहे, पेट्रोल पंपों पर रस्से बंधे रहे ,आटो , टेम्पो आदि वाहन सड़कों पर नजर नहीं आये । बंद को सफल बनाने के लिये जगह -जगह कांग्रेस नेता सड़कों पर जत्थों में पैदल चलते नजर आए । प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री अशोक सिंह , बिधायक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved