कीव। यूक्रेन (Ukraine) के साथ युद्ध (war) कर रही रूसी सेना (russian army) पूरी तरह बर्बर और बेकाबू हो गई है। 22वें दिन सेना ने लगभग पूरे देश पर एक साथ हमला बोल दिया। वहीं अब रिहायशी (residential) इलाकों में जोरदार बमबारी (bombing) की जा रही है। मारियोपोल में रिहायशी इलाकों पर बमवर्षा की गई, जिसमें 2400 से ज्यादा नागरिकों को मौत हो गई। इनमें वे लोग भी शामिल हैं, जो सेना के हमले से बचने के लिए थिएटर (theater) में छिपे थे। उन पर भी बम (bombs) बरसा दिया गया। हमले में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। वहीं कई अन्य शहरों में भी रूसी सेना निर्दोष नागरिकों (innocent civilians) को निशाना बना रही है।
खाने की लाइन में लगे 10 लोगों को भूना
रूसी सेना (russian army) बुरी तरह नरसंहार कर रही है। निर्दोष नागरिकों (innocent civilians) को मौत के घाट उतारा जा रहा है। कीव में खाने की लाइन में खड़े यूक्रेनी नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग (firing) की, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। कल ही सेना ने घर में घुसकर 4 निहत्थे लोगों को गोलियों से भून दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved