कीव (यूक्रेन । रूस-यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच चल रहा लंबे समय से युद्ध (Russia-Ukraine War) रूकने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि आए दिन और तेज होता जा रहा है। हाल ही में रूस ने राजधानी कीव में मिसाइलों को दाग (missiles attack in kiev) कर तहत-नहस कर दिया कि एक बार फिर यूक्रेन की राजधानी कीव और आसपास के क्षेत्र में सोमवार तड़के जोरदार धमाकों की आवाज से लोग दहल गए। इससे पहले कीव क्षेत्र के गवर्नर ओलेक्सी कुलेबा ने ड्रोन हमलों की आशंका जताई थी।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को निशाना बनाकर किए गए रूसी मिसाइल हमलों की वजह से यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में घंटों बिजली गल रही थी। शुक्रवार को रूसी सेना की तरफ से 70 से ज्यादा मिसाइलें दागी गई थीं और ड्रोन हमले किए गए थे। इन हमलों में कम से कम नौ बिजली संयंत्रों को नुकसान पहुंचा था और तीन लोगों की मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है कि इसी बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सैन्य कमांडरों से बातचीत की है। पुतिन ने युद्ध और उससे पैदा हुई वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की है। इस बैठक में यूक्रेन में रूसी सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर सर्गेई सुरोविकिन ने भी हिस्सा लिया। माना जा रहा है कि ठंड के मौसम में यूक्रेन में रूस के हवाई हमले और बढ़ेंगे। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved