कीव (Kiev) । रूस – यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia – Ukraine War) शुरू हुए 14 महीनों से ज्यादा हो चुके है। इस युद्ध में न रूस (Russia not at war) जीता और न यूक्रेन हार मानने को तैयार है, लेकिन रूस के हमले में युक्रेन पूरी तरह से टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय (Russian Ministry of Defense) ने कहना है कि यूक्रेनी बल पिछले 24 घंटों से बखमुत शहर में अपनी पकड़ को मजबूत करने का बड़े पैमाने पर प्रयास कर रही है, लेकिन रूस के हमले में यह ज्यादा नहीं टिक पाएगा।
बता दें कि हाली ही में पूर्वी यूक्रेन के क्रामातोर्स्क शहर में एक प्रसिद्ध रेस्तरां पर हुए रूसी मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। यूक्रेन के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। क्रामातोर्स्क में मंगलवार शाम को हुए हमले में कम से कम 61 लोग घायल भी हुए हैं।
रूसी मिसाइल एक स्थानीय रेस्तरां पर गिरी, जिसमें ज्यादातर पत्रकार, सहायता कर्मी और अभियान के लिए क्रामातोर्स्क को सैन्य अड्डे के रूप में इस्तेमाल करने वाले सैनिक आते थे। क्रामातोर्स्क शहर अग्रिम मोर्चा से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।
महा अभियोजक एंड्री कोस्तिन ने कहा कि गोलाबारी उस वक्त हुई जब लोग अपने काम से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि मारे गए बच्चों की उम्र 14 और 17 वर्ष के बीच है।
क्रामातोर्स्क शहर परिषद के शिक्षा विभाग ने बताया कि मिसाइल हमले में 14 वर्ष की दो बहनें मारी गईं तथा 17 वर्षीय एक किशोर भी मारा गया। यूक्रेन की आधिकारिक आपदा सेवा ने कहा कि बचाव कर्मी घटनास्थल से लगातार मलबा हटा रहे हैं और घटना में जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
क्षेत्रीय गवर्नर पावलो कीरीलेन्को ने बताया कि हमले में 18 बहुमंजिला इमारतें, 65 मकान, पांच स्कूल, दो किंडरगार्टन, एक शॉपिंग सेंटर, एक प्रशासनिक इमारत और एक मनोरंजन केंद्र को भी नुकसान पहुंचा है। यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने कहा कि उसने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह व्यक्ति एक स्थानीय गैस परिवहन कंपनी में काम करता है और रेस्तरां पर हमले के बारे में उस पर निर्देश दिए जाने का संदेह है।
सुरक्षा सेवा ने एक टेलीग्राम पोस्ट में बताया कि उस व्यक्ति ने रूसियों के लिए रेस्तरां की एक फिल्म बना कर इसकी लोकप्रियता के बारे में बताया था। हालांकि सुरक्षा सेवा ने अपने इस दावे के संबंध में कोई प्रमाण नहीं दिए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन के सैनिक सभी दिशाओं में आगे बढ़े हैं। रूस ने यूक्रेन में अपना हवाई अभियान तेज कर दिया है जबकि लड़ाई अग्रिम मोर्चे पर जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved