मास्को । रूस ने हल्के से मध्यम कोविड -19 संक्रमणों के लिए आर-फार्म कंपनी के कोरोनावीर उपचार को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा कि इस एंटी वायरल दवा को देश की फार्मेसियों में ले जाया जा सकता है।
इस दवा की मंजूरी से मई में एक अन्य रूसी कोविड -19 दवा एविफवीर के लिए हरी झंडी मानी जा रही है। दोनों फवीपिरवीर पर आधारित हैं, जिसे जापान में विकसित किया गया था और वहां व्यापक रूप से इस वायरस के उपचार के रूप में उपयोग किया जाता है।
वायरस के खिलाफ दवा बनाने की वैश्विक दौड़ में बढ़त लेने के लिए रूस पहले से ही अपने कोविड -19 परीक्षणों का निर्यात कर रहा है और इसने अपनी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की आपूर्ति के लिए कई अंतरराष्ट्रीय सौदों का प्रबंधन किया है।
कंपनी ने कहा कि उसे 168 रोगियों पर तीसरे चरण के क्लिनिकल परीक्षण के बाद इस दवा के लिए मंजूरी मिली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved